इस्लामाबाद में भीषण आत्मघाती हमले से हर तरफ बिछ गईं लाशें, कम से कम 12 पाकिस्‍तानियों की मौत, 6 KM दूर तक सुनाई दिया धमाका

Pakistan Court Explosion

Pakistan Court Explosion

Pakistan Court Explosion: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद मंगलवार दोपहर उस वक्त दहल उठी जब जिला अदालत के बाहर जोरदार धमाका हुआ. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज छह किलोमीटर दूर तक सुनी गई.

धमाका दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ, जब अदालत परिसर में लोगों की आवाजाही सबसे ज्यादा होती है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं और आसपास की दुकानों के शीशे चकनाचूर हो गए. पाकिस्तान में ये घटना ठीक भारत की राजधानी दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के बाद हुई है. जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत और कई घायल हुए. कार के ड्राइवर की पहचान उमर उन नबी, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी, के रूप में हुई है. पुलिस ने UAPA और Explosives Act के तहत मामला दर्ज किया है.

गैस सिलेंडर या आत्मघाती हमला?

शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि धमाका संभवतः एक कार में लगे गैस सिलेंडर से हुआ. हालांकि, पुलिस ने आत्मघाती हमले की संभावना से भी इंकार नहीं किया है. विस्फोटक वाहन अदालत के मुख्य गेट के पास खड़ा था. घायलों में ज्यादातर वकील और अदालत कर्मचारी बताए जा रहे हैं. पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि कार में कोई संदिग्ध व्यक्ति तो मौजूद नहीं था.

एक दिन पहले फौजी कॉलेज पर हमला नाकाम

धमाके से ठीक एक दिन पहले, पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा के वाना शहर में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी तालिबान (TTP) के छह आतंकियों ने एक फौज के अधीन चलने वाले कैडेट कॉलेज पर हमला करने की कोशिश की थी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए, जबकि तीन को कॉलेज परिसर में घेर लिया गया.