दिल्ली ब्लास्ट पर गृह मंत्री अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग; IB चीफ और NIA महानिदेशक के साथ बैठक की, CCS मीटिंग भी संभव

Home Minister Amit Shah High-Level Meeting on Delhi Red Fort Blast

Home Minister Amit Shah High-Level Meeting on Delhi Red Fort Blast

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार एक्शन मोड में हैं। अमित शाह ने ब्लास्ट को लेकर आज एक हाई लेवल मीटिंग की है। जिसमें केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) चीफ, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक और दिल्ली पुलिस कमिशनर समेत कई सीनियर अफसर मौजूद रहे। वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक भी वर्चुअल तौर से बैठक में शामिल हुए।

इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमित शाह ने दिल्ली कार ब्लास्ट घटना को लेकर विस्तार से चर्चा की और साथ ही सुरक्षा को लेकर गहन समीक्षा की है। गौरतलब है कि सोमवार शाम ब्लास्ट की घटना के तुरंत बाद ही गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों से सारी जानकारी ली थी। साथ ही वह उस स्पॉट पर मुआयना करने पहुंचे थे, जहां कार में ब्लास्ट हुआ। शाह ने अस्पताल में घायलों से भी मुलाक़ात की। वहीं घटना के संबंध में अमित शाह ने फोन पर पीएम मोदी को सारी जानकारी दी थी।

CCS मीटिंग भी संभव

माना जा रहा है कि जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की मीटिंग बुलाये जाने की भी संभावना है। पीएम मोदी अभी 12 नवम्बर तक भूटान दौरे पर हैं। वहां से लौटते ही पीएम CCS की मीटिंग बुला सकते हैं। क्योंकि यह पूरी घटना देश की सुरक्षा से जुड़ी हुई है। जिसमें कोताही नहीं बरती जा सकती। वहीं पीएम ने ऐलान भी कर दिया है कि ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने पहलगाम हमले की तरह यह बात अंग्रेजी में भी दोहराई है।

दिल्ली ही नहीं पूरा देश दहल गया

गौरतलब है कि सोमवार शाम 7 बजे के करीब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक हुंडई i20 कार में अचानक ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट ने केवल राजधानी ही नहीं पूरे देश को दहला दिया। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी भीषण और भयानक थी कि अन्य कई गाड़ियां भी चपेट में आईं और आसपास मौजूद 8 लोगों की इस ब्लास्ट में दर्दनाक मौत हुई। जबकि कई लोग घायल हुए जिनका इलाज अभी चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ देश की टॉप सुरक्षा एजेंसियां तेजी से जांच में लगी हुईं हैं।

आतंकी घटना की आशंका

राजधानी दिल्ली में हुए इस ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा गया है। लेकिन जांच हर एंगल से जारी है। FSL, NSG और NIA की टीमें मौके पर जांच-पड़ताल कर रहीं हैं और साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस घटना को लेकर गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 16, 18 और विस्फोटक अधिनियम और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया है।