सीएम योगी ने द‍िल्‍ली में गृह मंत्री शाह से की मुलाकात, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में किया आमंत्रित
BREAKING
रायपुररानी थाना में सुसाइड: मंदिर में चोरी करते पकड़े गए युवक को पुलिस थाने लाई, कुछ देर बाद फंदे पर लटका मिला ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी; सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका ने सैन्य हमला किया तो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा केदारनाथ धाम की यात्रा में बड़ा हादसा; पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर, पैदल मार्ग पर इतने श्रद्धालुओं की मौत, पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया अब बार-बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म; केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, बनेगा कैसे? अब ट्रंप को पीएम मोदी ने सीधे समझा दिया; दो टूक कहा- भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता, फोन पर 35 मिनट तक चली बात

सीएम योगी ने द‍िल्‍ली में गृह मंत्री शाह से की मुलाकात, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में किया आमंत्रित

CM Yogi met Home Minister Shah in Delhi

CM Yogi met Home Minister Shah in Delhi

CM Yogi met Home Minister Shah in Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच सोमवार को दिल्ली में महत्वपूर्ण मुलाकात हुई. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी इस मुलाकात के दौरान 15 जून को लखनऊ में होने वाले पुलिस भर्ती नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अमित शाह को आमंत्रित करने के लिए पहुंचे थे. हालांकि इस भेंट को केवल शिष्टाचार भेंट नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे कई राजनीतिक संदेशों से जोड़कर देखा जा रहा है.

बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर गृहमंत्री को राज्य की कानून व्यवस्था और हालिया पार्लियामेंट चुनाव के परिणामों से जुड़े मुद्दों पर भी ब्रीफिंग दी. खास बात यह है कि सीएम योगी और अमित शाह के बीच यह मुलाकात लंबे समय बाद हुई है, ऐसे में इसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

हाल में दोनों के बीच के संबंधों को लेकर हो रही चर्चाओं पर भी इस मुलाकात के बाद विराम लगेगा. बीजेपी के भीतर मतभेद और सहयोगी दलों के रवैये पर सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन अब सीएम योगी की शाह से मुलाकात और बहराइच में ओमप्रकाश राजभर के साथ उनकी जनसभा यह संकेत दे रही है कि योगी आदित्यनाथ केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर सहयोगियों को साधने में लगे हैं. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में यह माना जा रहा है कि "ऑल इज वेल" का संदेश स्पष्ट रूप से देने की कोशिश हो रही है.