CM Sukhvinder Singh Sukhu water cess will not affect the water rights of Punjab and Haryana

CM Sukhvinder Singh Sukhu: वाटर सेस से पंजाब और हरियाणा के जल अधिकारों पर नहीं होगा कोई असर

CM Sukhvinder Singh Sukhu water cess will not affect the water rights of Punjab and Haryana

CM Sukhvinder Singh Sukhu water cess will not affect the water rights of Punjab and Haryana

शिमला: पंजाब और हरियाणा के हिमाचल सरकार द्धारा हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट पर वाटर सेस लगाने के विरोध पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में वक्तव्य दिया और कहा कि पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्री से वाटर सेस मामले में बात करेंगे। पंजाब-हरियाणा सरकार के सामने गलत तरीक़े के मामले पेश किया गया है। पानी राज्य का विशेषाधिकार है और उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर की तर्ज पर हिमाचल सरकार ने भी वाटर से लगाया है जिससे किसी भी तरह से पंजाब और हरियाणा के पानी के अधिकारों व अन्य कानूनों पर कोई असर नहीं होगा।

वहीं विपक्ष के 300 यूनिट बिजली और अन्य कांग्रेस की मेनिफेस्टो गारंटी को लागू न करने पर के आरोपों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 5 साल के लिए गारंटी दी है जिसे चरणबद्ध तरीके से 4 वर्ष के भीतर ही पूरा किया जाएगा और सभी गारंटी कांग्रेस सरकार पुरी करेगी। राहुल गांधी को दो साल की सजा होने के मामले को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजनीतिक चाल बताया है। गांधी वह परिवार है जिसमे देश की एकता अखण्डता के लिए दादी-पिता को खोया है। भाजपा को राहुल गांधी में वह अक्स के रूप में नजर आते हैं इसलिए राहुल गांधी पर झूठ आरोप को सत्य बनाने की कोशिश की जा रही है। राहुल गांधी इन हथकण्डों से घबराने वाले नही है राहुल गांधी सुलझे हुए नेता है। हिमाचल कांग्रेस विधायक दल उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है।