हरियाणा में CM Flying की रेड: रोहतक कार बाज़ार में पड़ा छापा, जानिये
- By Gaurav --
- Friday, 14 Nov, 2025
CM Flying raid in Haryana:
CM Flying raid in Haryana: रोहतक में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (CM Flying Squad) की टीम ने कलानौर के खेरड़ी मोड़ स्थित एक कार बाजार पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में एसडीएम कार्यालय, आरटीए विभाग और गुप्तचर शाखा की संयुक्त टीम भी शामिल थी।
जांच के दौरान 'दूर एंड ट्रैवल्स' नामक प्रतिष्ठान पर कुल 32 वाहन पाए गए। इनमें से 19 कारों के पास स्थायी रजिस्ट्रेशन नंबर थे, जबकि 13 गाड़ियों पर अस्थायी नंबर लगे हुए थे।
टीम ने सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर, अस्थायी नंबर, इंजन नंबर और चेसिस नंबर दर्ज कर एक विस्तृत सूची तैयार की।
अधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि निजी मोटर वाहनों को पांच वर्ष की अवधि के लिए किराये पर दिए जाने का संदेह है। इसी सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई।
निरीक्षण के समय कार्यालय में भिवानी जिले के बौंद कलां निवासी देवेंद्र और निमड़ी निवासी गुगन मौजूद मिले। उन्होंने टीम को बताया कि धर्मपाल नामक व्यक्ति, जो मूल रूप से बौंद कलां का निवासी है और वर्तमान में मोहम्मदपुर, दिल्ली में रहता है, विभिन्न कंपनियों के लिए नई कारें लाता है।
देवेंद्र और गुगन के अनुसार, ये कारें दिल्ली से लाई जाती हैं और इन्हें पांच साल की अवधि के लिए निजी उपयोग हेतु किराये पर दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी किराये के समझौते (एग्रीमेंट) दिल्ली में ही किए जाते हैं