इन आसान Hacks से करे मिनटों में फ्रिज की सफाई, जाने क्या करना होगा 

इन आसान Hacks से करे मिनटों में फ्रिज की सफाई, जाने क्या करना होगा 

Cleaning the fridge in minutes with these easy hacks

Cleaning the fridge in minutes with these easy hacks, know what to do

Refrigerator Cleaning Hacks: अक्सर लोग अपन घर की सफाई रोज करते है और अगर ज्यादा अच्छे से सफाई करनी हो तो दिवाली से पहले पुरे घर की सफाई कर चमका देते है फिर वह चाहे घर का कोना हो या किचन, लोग घरो को अच्छे से साफ रखते है। पर कई बार कुछ लोग किचन की सफाई के दौरान फ्रिज को तो साफ कर देते हैं, लेकिन रेफ्रिजरेटर के दरवाजे में लगे रबड़ को साफ करना अक्सर भूल जाते और इस वजह उस रबर पर धीरे-धीरे गंदगी जम जाती है इस तरह रबड़ खराब हो जाता है पर घबराइए मत क्योंकि अब हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से फ्रिज का रबड़ आसानी से साफ कर पाएंगे। 

बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से होगी सफाई
हम आसानी से अपने घर के फ्रिज के दरवाजे में लगे रबड़ की गंदगी को (Refrigerator Gasket) को साफ कर सकते है। इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना जरूरी होगा। आपको क्या करना है कि एक कप पानी और आधा चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाकर एक लिक्विड तैयार करना है। इसके बाद एक साफ कपड़े की सहायता से फ्रिज के रबड़ को साफ करना शुरू करे। अगर आपको रबड़ के अंदर फंसी गंदगी को निकालना है तो एक ब्रश को बेकिंग सोडा के मिक्सचर में डुबो कर उससे रबड़ को साफ करे जिससे इसकी गंदगी निकल जाएगी। इसके बाद अंत में सूखे कपड़े से रबड़ को पोछ दें। इससे आपका फ्रिज का रबड़ बिलकुल साफ होगा। 

Cleaning fridge door seal with tootpaste | Cleaning mold, Clean  refrigerator door, Clean fridge

चिपचिपाहट के लिए सबसे असरदार है विनेगर 
किचन में खाना पकना और उसकी वजह से कई जगह पर चिकनाहट हो जाती है और कई बार तो उसकी चिकनाहट फ्रिज के दरवाजे पर महसूस होती है।  और यह आसानी से साफ नहीं होती है। इसके लिए आप विनेगर यानी सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सिरका और पानी मिलाकर कपड़े या ब्रश की मदद से रबड़ की सफाई करें और फिर सूखे कपड़े से पोछ लें। इससे आपके रेफ्रिजरेटर का रबड़ एकदम चमकने लगेगा। 

How to Clean Your Refrigerator Door Gasket Efficiently | Orient - Orient  Electronics

कपडे धोने के डिटर्जेंट से भी हो सकती है सफाई
रेफ्रिजरेटर के रबड़ को साफ करने के लिए डिटर्जेंट पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कप पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट डालकर मिलाएं और स्ट्रांग घोल तैयार करें और इससे पुरे फ्रिज को साफ करे। इससे पूरा फ्रिज साफ तो होगा ही और साथ में गहरे दाग-धब्बे दूर होंगे। अगर इस डिटर्जेंट घोल से भी गंदगी ना निकले तो इसमें नींबू का रस मिला दें, फिर गंदगी चुटकी में दूर हो जाएगी। 

12 Ways to Clean a Refrigerator - wikiHow Life