Ghaziabad: 20वीं मंजिल से गिरकर 12वीं की छात्रा की मौत

Ghaziabad: 20वीं मंजिल से गिरकर 12वीं की छात्रा की मौत

Class 12 Student Dies

Class 12 Student Dies

गाजियाबाद। Class 12 Student Dies: विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार स्थित एपेक्स सोसायटी(Apex Society) की 20वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर 12वीं की छात्रा की मौत हो गई। नीचे गिरने से हुई तेज आवाज सुनकर सोसाइटी के गार्ड(society guard) मौके पर पहुंचे और छात्रा की मां को सूचना दी।

लोगों की मदद से छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

परिवार सी-ब्लाक में 28वीं मंजिल पर रहता है (The family lives on the 28th floor in C-Block)

सिद्धार्थ विहार की एपेक्स सोसायटी के सी-ब्लाक में 28वीं मंजिल पर समीर परिवार के साथ रहते हैं और गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी, एक बेटा व 17 साल की बेटी परिधि थी। परिधि 12वीं कक्षा की छात्रा थी। बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे ब्लाक-ए की 20वी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर परिधि की मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि परिधि ब्लाक-सी में रहती थी जबकि उसकी मौत ब्लाक-ए के टावर से गिरकर हुई है। छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

हत्या-आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच जारी (Investigation continues on both murder-suicide points)

पुलिस मामले में आत्महत्या व हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि वह ब्लाक-ए के टावर में क्यों आई थीं। यहां उसका कोई परिचित तो नहीं रहता। पुलिस ने जांच के लिए छात्रा के मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया है और उसके सीडीआर निकाली जा रही है।

घटना के बाद से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। देर शाम तक छात्रा के पिता गुरुग्राम से नहीं लौट पाए थे। एसीपी कोतवाली अंशु जैन का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद छात्रा की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

यह पढ़ें:

अपराधी के पैर में मारी गोली और हाथ से हथियार लेना भूल गए, एनकाउंटर के बाद जमकर ट्रोल हुई UP Police

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, घरों से डरकर बाहर भागे लोग, अफगानिस्तान था केंद्र

पुलिस ने खोद डाला अतीक अहमद का ' कमांड सेंटर ', दफ्तर में हथियारों का जखीरा- कैश बरामद, सर्च आपरेशन