आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में शहर के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला

IPS Puran Suicide Case
उतरी भारत एससी/एसटी भलाई संगठन ने कैंडल मार्च निकाल।
चंडीगढ़। रंजीत शम्मी: IPS Puran Suicide Case: सोमवार को एडीजीपी वाई पूरन कुमार की याद में उतरी भारत एससी एसटी भलाई संगठन द्वारा शांति पूर्वक केंडल मार्च निकाला गया।यह कैंडल मार्च सैक्टर 24 से शुरू हुआ।वही उतरी भारत एससी एसटी भलाई संगठन के अध्यक्ष प्रेम शम्मी और हाकम सरहदी पूर्व मेंबर डॉ अम्बेडकर फाउंडेशन भारत सरकार ने हरियाणा सरकार और यूटी पुलिस से मांग की हैं कि पीड़ित परिवार वालो को पूरी तरह से न्याय मिले। इस कैंडल मार्च में यशपाल चौहान,रमेश कुमार,जनक हरभजन सिंह, एडवोकेट सुदेश कुमार खुरचा,सिमरन,रुद्र, इत्यादि लोग शामिल थे।