Chennai Airport Woman 22 Snakes Found: चेन्नई एयरपोर्ट पर हैरान करने वाला नजारा, महिला के बैग में मिले 22 सांप

भारत के इस एयरपोर्ट पर हैरान करने वाला नजारा, VIDEO; कस्टम विभाग की चेकिंग में महिला के बैग से मिले 22 सांप, लॉक खुलते ही इधर-उधर रेंगने लगे

Chennai Airport Woman 22 Snakes Found

Chennai Airport Woman 22 Snakes Found

Chennai Airport Woman 22 Snakes Found: लोगों के कारनामे भी अजीब हैं। एयरपोर्ट पर सामान की जगह सांपों को लिए घूम रहे हैं। दरअसल, चेन्नई एयरपोर्ट पर हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला है। चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारी उस वक्त सन्न रह गए। जब उन्होंने चेकिंग के दौरान विदेश आई एक महिला के बैग में सांपों का जखीरा देखा। महिला के बैग में कोई एक, दो-चार नहीं बल्कि 22 सांप थे। ये सभी विभिन्न प्रजातियों के थे। महिला के पास सांपों के अलावा एक गिरगिट भी मिला है।

बैग का लॉक खुलते ही इधर-उधर रेंगने लगे

दरअसल, कस्टम विभाग के अधिकारियों ने महिला का बैग जैसा ही खोला तो बैग खोलते ही उसमें बैठे 22 किस्म के सांप इधर-उधर रेंगने लगे। चेन्नई एयरपोर्ट से महिला के बैग से मिले सांपों का वीडियो भी सामने आया है। सांप चेन्नई एयरपोर्ट की फर्श पर रेंगते हुए देखे जा रहे हैं। जिन्हें पूरी सुरक्षा मुस्तैदी के साथ जब्त किया जा रहा है। वहीं जानकारी के अनुसार, सांपों को बैग में रखने वाली उक्त महिला पर बनती कार्रवाई की गई है।

चेन्नई कस्टम विभाग ने ट्वीट कर बताया कि, 28.04.23 को फ्लाइट नंबर एके 13 के चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद जब चेकिंग की प्रक्रिया की गई और इस दौरान एक महिला यात्री को रोका गया और उसके बैग की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उसके बैग से विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप मिले और साथ ही एक गिरगिट मिला। महिला पर कस्टम विभाग के सीमा शुल्क अधिनियम 1962 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत कार्रवाई हो रही है। सांपों और गिरगिट को जब्त कर लिया गया है।

चेन्नई एयरपोर्ट से सामने आया वीडियो देखिए