पुलिस ने तेजधार कांटा की नोक पर रॉबरी के मामले को सिर्फ 5 घंटों में सुलझाते हुए नाबलिंग समेत दो आरोपियों को किया काबू

Police Solved a Case of Robbery at the Point

Police Solved a Case of Robbery at the Point

थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से लूटमार की गईं नकदी, जरूरी कागजात के अलावा वारदात के समय इस्तेमाल एक्टिवा स्कूटर को भी अपने कब्जे में लिया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Solved a Case of Robbery at the Point: यूटी साउथ डिविजन की हर दम से मुस्तैद रहने वाली थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने एरिया से तेजधार कांटा की नोक लूटमार करने के मामले में नाबालिग समेत दो आरोपियों को 5 घंटे के भीतर काबू कर लिया।पकड़े गए आरोपी की पहचान राम दरबार निवासी अजय के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटमार की नकदी, जरूरी कागजात के अलावा वारदात के समय इस्तेमाल एक्टिवा स्कूटर को भी अपने कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना पुलिस की टीम को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला था कि एरिया से लूटमार करने वाले आरोपी सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ गुरजीत कौर की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपियों को 5 घंटे के भीतर काबू कर मामले को सुलझा लिया।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रायपुर कला निवासी ललित कुमार ने पुलिस को बताया था कि बताया कि वह एक ऑटो चालक है। 28 सितंबर 2025 को वह अपने हरियाणा नबर के ऑटो को चलाते हुए सेक्टर 31/रामदरबार लाइट प्वाइंट से ट्रिब्यून चौक के पास पहुंचा था। इसी दौरान दो युवकों सफेद एक्टिवा पर आए और उन्होंने उसे रोक लिया। और उनमें से एक ने उसकी पीठ पर चाकू जैसी कोई तेज वस्तु तान दी और दूसरे लड़के ने उसकी जेब से जबरन उसका पर्स निकाल लिया और मौके से भाग गए।उसके पर्स में 700-800 रुपये,आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अजय के कब्जे से एक्टिवा स्कूटर और धारदार प्लास्टिक कांटा और आरोपी नाबालिग के कब्जे से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी अजय के खिलाफ थाना 31 में पहले भी दो मामले दर्ज पाए गए हैं। बता दे की इससे पहले भी थाना का 31 पुलिस ने एरिया से लूटमार, स्नेचिंग, हत्या, हत्या के प्रयास, नशीला पदार्थ, शराब की सप्लाई, अन्य आपराधिक मामलों में आरोपियों की धर पकड़ कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। थाना 31 के प्रभारी का कहना है कि अगर किसी भी अपराधी ने एरिया में किसी भी वारदात को अंजाम दिया तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।