डॉक्टर केशमदीप कौर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डॉक्टर सैल के चेयरमैन नियुक्त

Dr. Keshmdeep Kaur appointed Chairman of Doctor Cell of Chandigarh

Dr. Keshmdeep Kaur appointed Chairman of Doctor Cell of Chandigarh

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Dr. Keshmdeep Kaur appointed Chairman of Doctor Cell of Chandigarh: शुकवार को चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एचएस लक्की द्वारा एक लेटर जारी कर डॉक्टर केशमदीप कौर को चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डॉक्टर सैल का चेयरमैन नियुक्त किया है। डॉक्टर केशमदीप कौर के डॉक्टर सैल का चेयरमैन बनने से कांग्रेस पार्टी और डॉक्टरों के हित में काम करने उन्हें मज़बूत करने की अपेक्षा की जाती है। इस मौके पर शहर के सांसद मनीष तिवारी भी मौजूद थे।वही चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी विक्टर सिद्ध और अन्य ने डॉक्टर केशमदीप कौर के डॉक्टर सैल का चेयरमैन बनने पर उनको मुबारकबाद और उनका आभार जताया।कहा कि डॉक्टर केशम दीप को चेयरमैन बनने से पार्टी में और मजबूती आएगी।

Dr. Keshmdeep Kaur appointed Chairman of Doctor Cell of Chandigarh