शहीद हुए पुलिस कर्मियों की याद में एसोसिएशन ऑफ रिटायर्ड पुलिस ऑफ चंडीगढ़ पुलिस ने ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया

Blood Donation Camp

Blood Donation Camp

एक अच्छी पहल।
खून का रिश्ता सबसे सस्ता।

रक्तदानियो ने भारी संख्या में पहुंच कर रक्त दान किया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Blood Donation Camp: शुक्रवार को सैक्टर 17 स्थित नीलम थियेटर और पुलिस पोस्ट नीलम के पास एसोसिएशन ऑफ रिटायर्ड पुलिस ऑफ चंडीगढ़ पुलिस ने ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया।यह शिविर श्री शिव कावड़ महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला ओर चंडीगढ़ पुलिस रक्त बीर एसोसिएशन के सहयोग से किया गया।और शहीद हुए यूटी पुलिस के कर्मियो की याद में लगाया गया।इस शिविर में मुख्य रूप से शहर की मेयर हरप्रीत कौर बबला और दविंदर बबला भी मौजूद थे। उन्होंने शहीद हुए पुलिस कर्मियों को फूल मलाए अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पुलिस कर्मी कैसे हुए शहीद

जानकारी के अनुसार पता एआरपीओसीएच के अध्यक्ष रिटायर्ड डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने बताया कि 29 अगस्त को उस वक्त के एसएसपी सुमेध सिंह सैनी थे।बब्बर खालसा के आतंकवादियों ने गाड़ी में विस्फोट किया था।इसी दौरान यूटी पुलिस के एएसआई अमीन चंद,एएसआई लालू प्रसाद और अन्य पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे।और कई पुलिस कर्मी इसमें जख्मी हो गए थे। उनकी याद में यह शिविर का आयोजन किया।शहीद हुए परिवार वालों को एसोसिएशन की तरफ से सरोपा देकर उनका सम्मान किया।चंदेल ने बताया कि मानवता की सेवा के लिए प्रत्येक नागरिक को साल में कम से कम एक दफा रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने अन्य पुलिस कर्मियों को भी अधिक से अधिक खून दान के लिए प्रेरित किया।हादसो में हुए ज़ख्मियों की जिंदगी बचाने के लिए ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया।खून दान महादान होता है।उन्होंने कहा कि आपका दिया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकता है।और इसी तरह के ब्लड डोनेशन शिविर एसोसिएशन लगाती रहेगी।इस मौके पर रिटायर्ड डीएसपी विजय पाल सिंह,जनरल सेक्रेटरी राज कुमार वालिया और अन्य सभी सदस्य मौजूद थे।