पंचकूला में भारी बारिश से गिरा पुल, प्रशासन ने पुल के आसपास की बेरिगेटिंग
- By Gaurav --
- Friday, 29 Aug, 2025

A bridge collapsed due to heavy rain in Panchkula,
rain in Panchkula: देर रात से सुबह तक हुई मौसम की सबसे भारी बारिश ने क्षेत्र में तबाही मचा दी है। खटौली गांव में नदी पर बने पुल का एक हिस्सा तेज बाढ़ और उफान की वजह से बह गया है। इससे वहां आवागमन पूरी तरह रुक गया है।
प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुल के आसपास बेरिकेड्स लगा दिए हैं। लोगों को क्षतिग्रस्त पुल और नदी के पास जाने से रोका गया है। पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति जान जोखिम में डालकर नदी पार न करे।
स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है क्योंकि पंचकूला से होकर बहने वाली घग्गर नदी भी उफान पर है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।