प्रयागराज माघ मेले में सतुआ बाबा का गजब जलवा; लग्जरी Defender कार के बाद काफिले में 3 करोड़ की Porsche कार शामिल
Prayagraj Magh Mela Satua Baba Ki Porsche Car Viral News
Prayagraj Magh Mela: पिछले साल प्रयागराज में आयोजित भव्य-विशाल महाकुंभ मेले में नानाप्रकार के बाबा जबरदस्त चर्चा में रहे। मतलब ऐसे बाबा जिन्हें देखकर और जानकर लोग हैरान रह जा रहे थे। ये बाबा लोगों के कौतूहल और आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं महाकुंभ तो अपने समय के साथ समाप्त हो गया लेकिन अलग अंदाज रखने वाले बाबा एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। बात हो रही है इस समय खूब चर्चित संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा की। इस समय प्रयागराज माघ मेले में सतुआ बाबा का गजब जलवा देखने को मिल रहा है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम के पास माघ मेले की शुरुवात हो चुकी है। मेले में जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है तो वहीं साथ ही कई साधू-संत और बाबा वहां पहुंचे हुए हैं। बाबाओं के शिविर वहां सजे देखे जा रहे हैं। जहां इसी बीच मेले मे सबसे ज्यादा चर्चा में सतुआ बाबा हैं। मेले के अंदर सतुआ बाबा का जलवा देखकर सभी हैरान हैं। सतुआ बाबा के ठाठ-बाट तो ऐसे हैं, जैसे बड़े-बड़े धन्ना सेठों के होते हैं। शायद सभी धन्ना सेठ भी इस तरह के ठाठ-बाट में न रहते हों।
बाबा का जलवा एकदम नेक्स्ट लेवल
मतलब सतुआ बाबा का जलवा एकदम नेक्स्ट लेवल का है। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सतुआ बाबा के काफिले में महंगी लग्जरी गाड़ियां हैं। हाल ही में सतुआ बाबा के काफिले में Porsche इलेक्ट्रिक कार भी शामिल हो गई है। इस कार की कीमत 3 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। इससे पहले सतुआ बाबा के काफिले में लैंड रोवर की Defender कार शामिल हुई थी। सतुआ बाबा आने-जाने के लिए अब तक डिफेंडर कार का उपयोग करते देखे गए हैं। LAND ROVER की डिफेंडर कार की कीमत 2.50 करोड़ से ज्यादा है। इससे आप साफ देख सकते हैं की सतुआ बाबा का स्वैग कैसा है?
सतुआ बाबा ने Porsche का किया पूजन
सतुआ बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह माघ मेला शिविर में Porsche कार का विधि-विधान से पूजन करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अन्य साधु संत भी मौके मौजूद हैं। लोगों ने कार को माला पहनाकर जयकारे भी लगाए। वहीं सतुआ बाबा इस Porsche कार को लेकर माघ मेले में खास सुर्खियों में आ गए हैं। हालांकि अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि डिफेंडर और पोर्श कार किसके नाम पर खरीदी गई है।
कौन हैं सतुआ बाबा?
जानकारी के मुताबिक, संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा काशी के पीठाधीश्वर जगतगुरु महामंडलेश्वर हैं। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी करीब देख जाते हैं। कई बार सतुआ बाबा को सीएम योगी के इर्दगिर्द देखा जा चुका है। बताया जाता है कि जब हाल ही में सीएम प्रयागराज माघ मेले में आए थे तो वह सतुआ बाबा के शिविर भी गए थे। सतुआ बाबा को महंगी चीजों का बहुत शौक है। वह महंगी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। सतुआ बाबा रे-बैन कंपनी का महंगा ब्रांडेड चश्मा पहनते हैं। इसलिये भी सतुआ बाबा की खूब चर्चा रहती है।
हालांकि सतुआ बाबा अकेले ऐसे बाबा नहीं हैं, जो महंगी गाड़ियों से चलते हों। उनके अलावा भी तमाम साधु-संत और बाबा महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हुए देखे जाते रहे हैं। कईयों के तो नाम भी बुलेट बाबा, स्कॉर्पियो बाबा और डिफेंडर बाबा हैं। ऐसे साधु-संत और बाबा अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, जिनके बारे में जानकर लोग हैरान तो होते ही हैं साथ ही तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ भी देते हैं।