पंजाब में महिलाओं को हर महीने रु1000... CM भगवंत मान ने कर दी घोषणा, बताया- कब से पूरा किया जाएगा ये बड़ा वादा, वीडियो

CM Bhagwant Mann Announced Punjab Women Gets 1000 Rupees Early

CM Bhagwant Mann Announced Punjab Women Gets 1000 Rupees Early

Punjab Women 1000 Rupees: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज बुधवार को माघी मेले के उपलक्ष्य में श्री मुक्तसर साहिब पहुंचे थे। जहां उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद यहां आयोजित रैली में शिरकत की और पंजाब के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान जहां सीएम मान ने अपने विरोधियों पर सीधा निशाना साधा तो वहीं साथ ही अपनी सरकार के जनता के लिए किए गए कामों पर बात भी की। इसके साथ ही सीएम मान ने विधानसभा चुनाव के समय पंजाब की महिलाओं से किए गए उस बड़े वादे को भी पूरा करने का ऐलान कर दिया। जिसमें राज्य की महिलाओं को हर महीने रु1000 मिलने हैं।

1000 वाला वादा अगले बजट सेशन में पूरा किया जाएगा

सीएम भगवंत मान ने कहा कि मांगे तो कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। तरक्की के लिए मांगे रखनी चाहिए। लेकिन आम तौर पर इस समय पंजाब में एक सबसे बड़ी मांग माताओं-बहनों की है। वो कई बार जब मुझसे मिलती हैं तो सर पर हाथ फेरने के साथ ही धीरे से 1000 वाले वादे को भी पूछ लेती हैं। इसलिए पंजाब का जो अगला बजट सेशन आयेगा, उसमें पंजाब की माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपये शगुन देने वाला वादा पूरा कर दिया जाएगा।

ज्ञात रहे कि विधानसभा चुनाव 2022 से पहले आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने खुद पंजाब की महिलाओं से ये वादा किया था की आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य में 18 साल से ऊपर हर महिला को 1000 रुपये महीने मिलेंगे। अगर एक परिवार में एक बेटी है, एक बहू है, एक सास है तो तीनों के अकाउंट में 1-1 हजार रुपए आएंगे। केजरीवाल ने कहा था की इस कदम से महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्तिकरण होगा। अगर उनके पास पैसे होंगे तो वो अपने मन का कुछ कर पाएंगी।

कोई ऐसा वादा नहीं रहेगा, जो पूरा न हो

सीएम मान ने कहा कि कोई ऐसा वादा नहीं रहेगा जो हमने किया और पूरा नहीं कर रहे हैं। बल्कि हमने जिन कामों के वादे नहीं भी किए वो काम भी कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमने टोल प्लाज़ो को बंद करने का वादा नहीं किया था लेकिन हमने 19 टोल प्लाजे बंद कर दिये हैं। जिससे पंजाब के लोगों को आने-जाने में राहत मिली है। लोगों के पैसे बच रहे हैं। सीएम ने आंकड़ा देते हुए बताया कि एक दिन के लोगों के 64 लाख रुपये बच रहे हैं। इसके अलावा पंजाब से अगर कोई सेना का जवान शहीद होता है तो मान-सम्मान में उसके परिवार को 1 करोड़ रुपया देते हैं। ये भी वादा हमने नहीं किया था। इसके अलावा कई और ऐसे काम हैं जो हम बिना वादे के कर रहे हैं।

पंजाब के हर परिवार के लिए 10 लाख तक का हेल्थ बीमा

सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार पंजाब के हर परिवार का 10 लाख तक का हेल्थ बीमा करने जा रही है। पहली बात तो कोई बीमार न हो लेकिन अगर हो जाए तो लोगों को कुछ नहीं करना है। हमारी सरकार द्वारा पंजाब के उन 800 प्राईवेट अस्पताल और 200 से 250 सरकारी अस्पतालों के बारे में लोगों को जानकारी दे दी जाएगी। जहां जाकर वह 10 लाख तक के हेल्थ बीमा पर अपना इलाज करा सकते हैं। सीएम मान ने कहा कि वहां जाकर अपना इलाज करा आओ और अपना आधार कार्ड नंबर दे आओ। बाकी सरकार सारा हिसाब अपने आप देख लेगी।

सीएम भगवंत ने जानकारी दी कि जल्दी ही 10 लाख तक के हेल्थ कवर वाले कार्ड बनने लग जाएंगे। सीएम मान ने यहां यह भी जिक्र किया कि इससे पहले कभी भी किसी देश या सूबे ये नहीं किया। सीएम ने कहा कि और सरकारों ने जनता को उसकी किस्मत और मरने पर छोड़ दिया है। उन्हें क्या लेना है की लोग किस हाल में जी रहे हैं। लेकिन हमारी सरकार ने जनता को सहूलियत दी है और लगभग 4 सालों में बदलाव के काम किए हैं और आगे भी लोगों की तरक्की और उनके लिए हमारी सरकार बदलाव के काम करती रहेगी।

आज भी जुल्म के खिलाफ लड़ाई जारी

सीएम मान ने कहा कि आज भी जुल्म के खिलाफ लड़ाई जारी है। जालिम लोग आज भी हैं। विरोधियों पर निशाना साधते हुए सीए मान ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि जनता ने केवल 5 साल के लिए ही उन्हें इधर-उधर किया है। 5 साल के बाद लोग भूल जाएंगे और फिर उन्हें सत्ता में ले आएंगे। सीएम मान ने कहा कि विरोधी जनता को लूटने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वे इस भूल में हैं कि उनकी बारी फिर आएगी और वह जनता को लूटने लग जाएंगे। लेकिन जनता कुछ नहीं भूलती। वह सब जानती है। सीएम मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की झाड़ू राजनीतिक गंदगी को साफ करने के लिए लगातार चल रही है।

मुझे बदनाम करने की साजिश में कुछ लोग

सीएम भगवंत मान ने कहा कि मुझ पर बड़े इल्जाम लगाकर मुझे बदनाम करने की साजिश में कुछ लोग लगे हुए हैं लेकिन मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। मेरे पास कुछ नहीं है, अगर पैसे कमाने ही होते तो कलाकारी से ही बहुत कमा लेता। लेकिन पैसे की कोई बात ही नहीं है। अगर कोई बात है तो वो ये है कि मुझमे पंजाब के हक में खड़े होने की चाहत है। जिससे मुझे सकून मिलता है। मेरी ये बात मेरे विरोधियों को अच्छी नहीं लगती है उन्हें लगता है कि ये कौन बंदा आ गया जो पंजाब के लोगों को सब बताते हुए काम कर रहा है।

दुनिया से हर एक को जाना है...

सीएम मान ने कहा कि आज यहां हैं, लेकिन कल को इस दुनिया से हर एक को जाना है। इस दुनिया में कोई सदा नहीं रहा। लेकिन जाने से पहले कुछ ऐसा कर जाया जाए कि चार लोग अच्छे काम के लिए याद रखें। सीएम मान ने कहा कि जितने मर्जी पैसे वाले बन जाओ, पैसे वालों को सकून की नींद नहीं आती। डॉक्टर की गोलियों पर वह सोते हैं। लेकिन कोई गरीब जब काम करके थककर आता है तो खाना खाकर सकून की नींद सोता है। सीएम ने कहा कि बस इज्जत की रोटी मिले तो हर एक बंदा अपने घर का राजा है। हर एक बंदा इज्जत और मान-सम्मान ही मांगता है। इसलिए हमारी सरकार हर एक आदमी के लिए इज्जत की रोटी के लिए काम कर रही है। हमारी सरकार ने बिना रिश्वत के 63 हजार से ज्यादा नौकरियां दी हैं। आगे भी पंजाब के कई युवाओं को नौकरियां मिलने वाली हैं।