India Advisory for Iran: 'भारतीय नागरिक ईरान छोड़ दें'; भारत ने ईरान में मौजूद इंडियंस के लिए जारी की एडवाइजरी

'भारतीय नागरिक ईरान छोड़ दें'; भारत ने ईरान में मौजूद इंडियंस के लिए जारी की एडवाइजरी, हालात हुए भयावह, अमेरिका हमला कर सकता

Indian Embassy in Tehran asks Indian Nationals to leave Iran

Indian Embassy in Tehran asks Indian Nationals to leave Iran

India Advisory for Iran: ईरान में बड़े पैमाने पर जारी सत्ता विरोधी प्रदर्शन और बढ़ते आंतरिक गतिरोध व हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों से ईरान छोड़ने को कहा है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि ''ईरान में बदलती स्थिति को देखते हुए, जो भारतीय नागरिक अभी ईरान में हैं (छात्र, तीर्थयात्री, कारोबारी और पर्यटक) उन्हें सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध ट्रांसपोर्ट के साधनों, जिसमें कमर्शियल फ्लाइट्स भी शामिल हैं, से ईरान छोड़ दें।''

एडवाइजरी में आगे कहा गया कि ''यह फिर से दोहराया जाता है कि सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, विरोध प्रदर्शन या प्रदर्शनों वाले इलाकों से बचना चाहिए, ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए और किसी भी नई जानकारी के लिए स्थानीय मीडिया पर नज़र रखनी चाहिए। ईरान में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा और इमिग्रेशन डॉक्यूमेंट्स, जिसमें पासपोर्ट और ID भी शामिल हैं, अपने पास तैयार रखें।''

एडवाइजरी में आगे कहा गया कि ''इस संबंध में किसी भी सहायता के लिए भारतीय नागरिकों से भारतीय दूतावास से संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है।'' बता दें कि तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने किसी भी आपातकालीन स्थिति में संपर्क के लिए नंबर भी जारी किए हैं। इसके साथ ही भारतीय दूतावास की तरफ से ईमेल आईडी भी जारी की गई है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि जो भी भारतीय नागरिक ईरान के अंदर हैं और अब तक भारतीय दूतावास में रजिस्टर्ड नहीं हैं। उनसे अनुरोध है कि वह खुद को रजिस्टर करें। जिसके लिए एक लिंक जारी किया जा रहा है।

Indian Embassy in Tehran asks Indian Nationals to leave Iran
 

ईरान में 12000 प्रदर्शनकारियों की मौत!

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच अब तक लगभग 12000 ईरानी प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। जबकि इससे और ज्यादा संख्या भी बताई जा रही है। आरोप है कि ईरानी शासक खामेनेई के आदेश पर प्रदर्शन को सैन्य ताकत से कुचला जा रहा है और लोग मारे जा रहे हैं। ईरान में इंटरनेट लगभग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बता दें कि इस प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या भी काफी है जो कि खुलकर सड़कों पर उतरी हैं और खामेनेई को चुनौती दे रहीं हैं। वहीं इस बीच ईरानी शासन द्वारा प्रदर्शन रोकने और लोगों को मारने को लेकर अमेरिकी सैन्य हमले के हालात भी बनते दिख रहे हैं।

क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरान में सीधे सैन्य हस्तक्षेप करने की तैयारी में हैं। एक दिन पहले ही ट्रंप ने अपने एक बयान से ईरानी प्रदर्शनकारियों को उकसाया था और कहा था कि वह प्रदर्शन न रोकें और वहां के संस्थानों को अपने कब्जे में लें. अमेरिका की मदद उन तक पहुंच रही है जो कि रास्ते में है। हालांकि ट्रंप के रवैये को देखते हुए ईरान के शासन की ओर से भी अमेरिका को सख्त चेतावनी दी गई है और कहा गया है कि यदि ईरान का धरती पर अमेरिका का हमला होता है तो ईरान इस बार निर्णायक जवाब देगा। अपनी कार्रवाई का अमेरिका को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इस टकराव से ईरान और अमेरिका के बीच एक नए युद्ध की आहट पैदा हो रही है।

America vs Iran War