श्री सरस्वती दशहरा कमेटी की आपात बैठक

Emergency meeting of Shri Saraswati Dussehra Committee
प्रधान संदीप दहिया और चेयरमैन दर्शन कुमार कुंदरा होगे।
चंडीगढ़। Emergency meeting of Shri Saraswati Dussehra Committee: शुक्रवार को सैक्टर 24 में श्री सरस्वती दशहरा कमेटी की आपात बैठक हुई।इस बैठक में बताया गया कि इस बार भी 2 अक्टूबर को दशहरा सैक्टर 24 स्थित नजदीक भगवान वाल्मीकि मंदिर के पास बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही बैठक में संदीप दहिया को प्रधान और चेयरमैन दर्शन कुमार कुंदरा को चुना गया।जबकि दशहरा कमेटी की
कार्यकरणी में मीणा गर्ग को वरिष्ठ उप प्रधान, जसपाल सिंह मुख्य सलाहकार,प्रेम शम्मी सेक्रेटरी जनरल एवं चीफ ऑर्गनाइजर,पीसी सिंगला वरिष्ठ उप चेयरमैन एवं कानूनी मुख्य सलाहकार,सयुक्त सचिव जनक राज,सलाहकार हरभजन सिंह,सचिव जरनैल सिंह,पीआरओ अतुल,और जोगिंदर सिंह और कोषाध्यक्ष रंजीत को चुना गया है।