Chandigarh SC Female Teacher Humiliation Case

चंडीगढ़ में एजुकेशन डायरेक्टर को NCSC का नोटिस; महिला टीचर को बेइज्जत करने का मैटर, आयोग बोला- 15 दिन में रिपोर्ट, वर्ना पावर का इस्तेमाल होगा

Chandigarh SC Female Teacher Humiliation Case

Chandigarh SC Female Teacher Humiliation Case

Chandigarh SC Female Teacher Humiliation Case: चंडीगढ़ में इन दिनों एक एससी महिला टीचर को बेइज्जत करने का मामला काफी ज्यादा गरमाया हुआ है। आरोप है कि, स्कूल प्रिंसिपल ने कार्यस्थल पर महिला टीचर का उत्पीड़न करते हुए उसे जाति सूचक अपशब्द कहे और उसकी बेइज्जती की। फिलहाल, अब इस पूरे मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने अपनी सख्ती दिखा दी है। अब आयोग द्वारा मामले की जांच की जाएगी। आयोग ने चंडीगढ़ स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर को इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है।

नोटिस में डायरेक्टर के लिए क्या?

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने चंडीगढ़ स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर को भेजे नोटिस में कहा है कि, एससी महिला टीचर के इस पूरे मामले में अबतक जो भी जांच या कार्रवाई की गई है और इस दौरान जो भी जानकारी सामने आई है। उसकी पूरी रिपोर्ट नोटिस के प्राप्त होने के 15 दिन में सब्मिट करवाई जाए।

आयोग ने कहा कि, अगर तय समय में उसे जवाब नहीं दिया जाता है तो फिर आयोग सिविल कोर्ट के तहत अपने पावर का इस्तेमाल करेगा और ऐसा करते हुए स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर को व्यक्तिगत रूप से या उनकी ओर से किसी प्रतिनिधि को आयोग के सामने पेश होने का समन जारी होगा।

चंडीगढ़ पुलिस ने भी दर्ज की है शिकायत

बताया जाता है कि, इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस को भी शिकायत मिली है और पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। पुलिस ने उक्त महिला टीचर से पूछताक्ष की है। उधर दूसरी ओर शहर के SC समुदाय में इस मामले को लेकर काफी रोष पैदा हो गया है। SC संगठन मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह पढ़ें- चंडीगढ़ आ रही हरियाणा रोडवेज बस का एक्सीडेंट; ट्रक के साथ भीषण टक्कर, ड्राइवर-कंडक्टर समेत कई सवारियां हादसे की चपेट में