Chandigarh OPD Timing: चंडीगढ़ के लोग जरा ध्यान दें; GMSH-16 और सिविल अस्पतालों की OPD टाइमिंग बदली

चंडीगढ़ के लोग जरा ध्यान दें; GMSH-16 और सिविल अस्पतालों की OPD टाइमिंग बदली, सर्दी भर अब यही ओपीडी समय रहेगा

Chandigarh GMSH-16 OPD Timing Change Latest News Update

Chandigarh GMSH-16 OPD Timing Change Latest News Update

Chandigarh OPD New Timing: चंडीगढ़ के लोगों के लिए एक अहम खबर है, खासतौर से उनके लिए जो बीमार हैं। दरअसल गवर्नमेंट मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल सेक्टर 16 और इससे संबद्ध हेल्थ सेंटर्स/डिस्पेंसरियों और सिविल अस्पतालों की OPD टाइमिंग बदल दी गई है। सर्दी के मौसम के चलते टाइमिंग में बदलाव किया गया है। जिसकी जानकारी चंडीगढ़ प्रशासन के जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गई है।

OPD का समय सुबह 9 से दोपहर 3 तक रहेगा

प्रशासन की तरफ से जारी अधिसूचना में बताया गया कि गवर्नमेंट मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल सेक्टर 16 और इससे संबद्ध हेल्थ सेंटर्स/डिस्पेंसरियों और सिविल अस्पताल सेक्टर 22, सिविल अस्पताल मनीमाजरा और सिविल अस्पताल सेक्टर 45 में शीतकालीन ओपीडी का समय 16 अक्टूबर 2025 से 15 अप्रैल 2026 तक सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कर दिया गया है। लोग इस समय के बीच ओपीडी में दिखा सकते हैं।

ESI डिस्पेंसरियों के समय में बदलाव नहीं

हालांकि सेक्टर 29 और सेक्टर 23 की ईएसआई डिस्पेंसरियों (ESI Dispensaries) के साथ-साथ यू.टी. सचिवालय और उच्च न्यायालय (High Court) की डिस्पेंसरियों के मौजूदा ओपीडी समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां अभी वही टाइमिंग रहने वाली है, जो मौजूदा समय में है। चंडीगढ़ प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है।