Chandigarh News: चंडीगढ़ सेक्टर-29 में मचा हड़कंप; सुबह-सुबह सड़क पर 4 कारतूस पड़े मिले, एक दिन पहले आए थे संदिग्ध युवक-युवती

चंडीगढ़ सेक्टर-29 में मचा हड़कंप; सुबह-सुबह सड़क पर 4 कारतूस पड़े मिले, एक दिन पहले आए थे संदिग्ध युवक-युवती, लोग कर रहे ये दावा

Chandigarh Breaking Four Cartridges Found on the road in Sector 29

Chandigarh Crime News: चंडीगढ़ में भी आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं और लोगों में भय का माहौल बन रहा है। अब शहर के सेक्टर-29 जैसे पॉश इलाके में कारतूसों के मिलने से हड़कंप मच गया है। सोमवार सुबह-सुबह सड़क पर 4 कारतूस पड़े मिले। लोगों की जब नजर पड़ी तो उनमें दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लेते हुई आगामी कार्रवाई की। पुलिस ने चारो कारतूस अपने कब्जे में ले लिए हैं और जांच-पड़ताल करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ लोगों से पूछताक्ष की जा रही है।

Chandigarh Crime News

ट्रिब्यून कॉलोनी के अंदर से मिले कारतूस

आपको बता दें कि यह पूरा वाक़या सेक्टर-29डी स्थित ट्रिब्यून कॉलोनी के अंदर का है। जहां मीडिया जगत से जुड़े लोग और उनके परिवार रहते हैं। हैरानी की बात है कि ट्रिब्यून कॉलोनी के अंदर से कारतूस बरामद हुए हैं और बड़ा सवाल यह है कि आखिर ये कारतूस यहां तक पहुंचे कैसे? कौन इन्हें यहां लाया? किसकी क्या मंशा रही? क्या कोई बड़ी वारदात होने वाली थी? फिलहाल ये सारे सवाल अभी सिर्फ सवाल ही बने हुए हैं। पुलिस की जांच में सामने क्या आता है। इसका इंतजार है। लेकिन आपको बता दें कि जो कारतूस मिले हैं वो बड़े साइज के हैं, यानि किसी तमंचे, पिस्टल या रिवॉल्वर के नहीं लगते।

Chandigarh Crime News

एक दिन पहले आए थे संदिग्ध युवक-युवती

एक तरफ जहां इस पूरे मामले को लेकर लोगों में हड़कंप का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ यह भी जानकारी सामने आई है कि इसी ट्रिब्यून कॉलोनी के अंदर एक दिन पहले ही यानि रविवार शाम तेज रफ्तार कार से एक युवक-युवती आए थे। दोनों ने यहां आकर बखेड़ा खड़ा किया और कॉलोनी के अंदर कार दौड़ाकर वहां लोगों और बच्चों की जान भी खतरे में डाली। लोगों का दावा है कि दोनों नशे में थे और उनके पास हथियार भी था। लोगों ने कॉलोनी का गेट बंद कर दोनों को पकड़ा। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर इन्हें पुलिस के हवाले किया गया।

Chandigarh Crime News

पुलिस ने मौके पर चेकिंग नहीं की

हमने जब इस बारे में ट्रिब्यून कॉलोनी के लोगों से बातचीत की तो उनका कहना था कि हथियार होने के शक में उन्होंने पुलिस से कहा था कि यहीं युवक-युवती और उनकी कार की चेकिंग की जाये। लेकिन पुलिस ने इसके लिए मना कर दिया और कहा की थाने ले जाने के बाद वहीं चेकिंग होगी। वहीं लोगों का कहना है कि जब आज सुबह पुलिस पहुंची तो उन्होंने कारतूस मिलने के मामले के संबंध के साथ युवक-युवती के बारे में जानकारी ली तो पुलिस का कहना था कि उन्हें थाने में रखा गया है। इस संबंध में उनसे पूछताक्ष की जाएगी।

Chandigarh Crime News

अधिक जानकारी के साथ यह खबर अपडेट की जा रही है... यह पेज रिफ्रेश करते रहें

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी