Chandigarh Auto Hits Cyclists| चंडीगढ़ में तेज रफ्तार ऑटो ने दो साइकिल सवारों को उड़ाया, हादसे का भयानक VIDEO देखिए
BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

चंडीगढ़ से सड़क हादसे का भयानक VIDEO; किनारे चल रहे थे साइकिल सवार, पीछे से आए तेज रफ्तार ऑटो ने उड़ा डाला, फिर कुचलते हुए ले गया

Chandigarh Auto Hits Cyclists Mohali Doctor Death Video Viral

Chandigarh Auto Hits Cyclists Mohali Doctor Death Video Viral

Chandigarh Auto Hits Cyclists: चंडीगढ़ में एक भयानक सड़क हादसा सामने आया है। शहर के मटका चौक के नजदीक एक तेज रफ्तार ऑटो ने दो साइकिल सवारों को उड़ा डाला। इस हादसे में जहां एक साइकिल सवार उछलकर सड़क किनारे गिर गया तो वहीं एक अन्य साइकिल सवार ऑटो के नीचे आ गया और घसिटता हुआ चला गया। हादसे के वक्त ऑटो में सवारियां भी मौजूद थीं। वह भी बाहर गिर गईं। हादसे का पूरा मंजर मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। हादसे का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि, यह दर्दनाक हादसा 11 सितंबर के आसपास हुआ। दोनों साइकिल सवार सैर करने निकले हुए थे। वह हादसे से बिलकुल अंजान थे। जानकारी मिल रही है कि, इस हादसे में साइकिल सवार एक शख्स की मौत हो गई है और उक्त शख्स की पहचान मोहाली के लखविंदर सिंह मोहाली के के रूप में हुई है। लखविंदर सिंह दांतों के डॉक्टर थे।

हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं एक अन्य साइकिल सवार को गंभीर चोटें आईं हैं। जिसका इलाज अभी चल रहा है। उक्त शख्स की पहचान वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह एक आईटी कंपनी चलाता है। दोनों साथ में रोज साइकिल चलाने निकलते थे और साइकिलिंग करते हुए सुखना लेक पर जाते थे।

हादसे के वीडियो में क्या?

हादसे का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिखता है कि, दोनों साइकिल सवार साथ में सड़क के किनारे-किनारे चले आ रहे हैं। इसी बीच पीछे से एक ऑटो आता दिख रहा है, जिसकी स्पीड पास पहुंचने पर और तेज हो जाती है और फिर इसके बाद जो मंजर आंखों के सामने होता है। वह पूरा सीन बदल देता है। मौके पर चीख-पुकार और हड़कंप मचा होता है। वीडियो में देखेंगे तेज रफ्तार ऑटो सीधा साइकिल सवारों की तरफ आता है और उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए गिरा देता है।

वीडियो देखिए