केंद्र सरकार ने हरियाणा में मेट्रो विस्तार को दी मंजूरी: गुरुग्राम-जेवर एयरपोर्ट और बल्लभगढ़-पलवल लाइन का होगा निर्माण
- By Gaurav --
- Thursday, 30 Oct, 2025
Central government approves metro extension in Haryana:
Central government approves metro extension in Haryana: केंद्र सरकार ने गुरुग्राम से फरीदाबाद और फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड मेट्रो लाइन के साथ बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो रेल विस्तार को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इसके अतिरिक्त, सराय काले खां से अलवर तक नमो भारत ट्रेन चलाने की भी स्वीकृति मिली है।केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को इस मंजूरी के बारे में जानकारी दी। कृष्णपाल गुर्जर फिलहाल बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और 4 नवंबर को दिल्ली पहुंचेंगे।
कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए मिली इस बड़ी उपलब्धि पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के लिए उन्होंने शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल से कई बार विस्तृत चर्चा की थी।
गुर्जर के पिछले 10 साल के कार्यकाल में फरीदाबाद-बल्लभगढ़ में मेट्रो और दिल्ली-फरीदाबाद-नोएडा सहित दिल्ली-आगरा की सड़क कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। दिल्ली और जेवर एयरपोर्ट की सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी और बल्लभगढ़ से पलवल मेट्रो कनेक्टिविटी फरीदाबाद के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।