संभल में चेहल्लुम जुलूस में घुसा सांड: उठा-उठाकर पटका, 12 घायल, पुलिसवाले भी जान बचाकर भागे

संभल में चेहल्लुम जुलूस में घुसा सांड: उठा-उठाकर पटका, 12 घायल, पुलिसवाले भी जान बचाकर भागे

Chehallum Procession

Chehallum Procession

संभल। Chehallum Procession: नखासा थाना क्षेत्र में चेहल्लुम के जुलूस में अचानक घुसे सांड़ ने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। भीड़ में शामिल करीब एक दर्जन लोगों को उसने उठा उठाकर पटका। इससे जुलूस में आपका तफरी मच गई। हालांकि गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। करीब 30 मिनट तक जुलूस सांड़ के जाने के बाद आगे बढ़ा।

सैकड़ों की संख्या में लोग थे शामिल

नखासा थाना क्षेत्र के नखासा तिराहे पर शुक्रवार की शाम चेहल्लुम के अवसर पर जुलूस निकल रहा था। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। इस दौरान महमूद खां सराय की ओर से अचानक एक सांड़ भीड़ में घुस आया। देखते ही देखते सांड़ ने जुलूस में शामिल लोगों पर हमला बोल दिया। स्थिति यह हो गई कि लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पुलिस कर्मी भी सांड़ की आक्रामकता से बचते नजर आए। सांड़ ने करीब एक दर्जन लोगों को पर हमला किया।

भगदड़ का माहौल बन गया, गनीमत रही बड़ा हादसा टला

कई को उसने उठाकर पटका। इस दौरान सड़क पर भगदड़ का माहौल बन गया। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए। करीब आधे घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। पुलिस और युवकों ने मिलकर लाठी-डंडों से सांड़ को भगाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद सांड़ को जुलूस से बाहर निकाला जा सका।

इसके बाद जुलूस पुनः शुरू हुआ और शांतिपूर्ण ढंग से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ। घटना के दौरान नखासा चौराहे पर भारी भीड़ मौजूद थी। पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।