फेसबुक से दोस्ती में यूएई से फर्रुखाबाद पहुंचा प्रेमी, शादी के लिए नहीं राजी हुए प्रेमिका के स्वजन, तो खाया जहरीला पदार्थ
BREAKING
'बिहार में 20-25 हजार में लड़की मिलती'; BJP सरकार में महिला मंत्री के पति का बेशर्मी वाला बयान, अब जमकर मचा है बवाल हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक मित्तल को DG जेल लगाया गया, अरशिंदर चावला स्टेट विजिलेंस-एसीबी के DGP नियुक्त भगवान शिव के सामने से पैसे ले उड़ा चोर; CCTV में कैद हुआ हैरान करने वाला वाकया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखिए कई ट्रेनी IAS अफसर प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे; पूछा- हम शुरुवात कर रहे तो किन चीजों का ध्यान रखें, उन्होंने ये 2 बातें कहीं हरियाणा के नए DGP की गैंगस्टरों को साफ चेतावनी; फिरौती की कॉल को हल्के में नहीं लेंगे, बोले- मैं OP सिंह जैसा अच्छा स्पीकर नहीं

फेसबुक से दोस्ती में यूएई से फर्रुखाबाद पहुंचा प्रेमी, शादी के लिए नहीं राजी हुए प्रेमिका के स्वजन, तो खाया जहरीला पदार्थ

फेसबुक से दोस्ती में यूएई से फर्रुखाबाद पहुंचा प्रेमी

फेसबुक से दोस्ती में यूएई से फर्रुखाबाद पहुंचा प्रेमी, शादी के लिए नहीं राजी हुए प्रेमिका के स्वजन,

फर्रुखाबाद। फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार में बदली तो प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर आ धमका और युवती के परिजनों से शादी की बात की। शादी करने से मना करने पर उसने युवती के घर मे जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। हालत गंभीर होने पर युवक को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का मूल निवासी हरी साहू पुत्र साहू निरंजन संयुक्त अरब अमीरात के शारजहां शहर में नौकरी करता था, जहां फेसबुक से उसकी दोस्ती कंपिल थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती से हुई। फेसबुक मैसेंजर पर युवती से हो रही लगातार चैटिंग धीरे.धीरे दोस्ती से प्यार में बदल गई। दोनों के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। दोनों ने एक दूसरे को अपने घर का पता भी साझा कर दिया। इस पर हरी साहू युवती से मिलने शनिवार को उसके घर पहुंच गया और युवती के पिता से युवती के साथ शादी करने की मांग की। जिसका युवती के परिजनों ने विरोध किया और युवक की पिटाई लगा दी। पिटाई से क्षुब्ध युवक ने युवती के घर में ही जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। हालत गंभीर होने पर युवती के पिता ने युवक को सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक के पास यूएई का बीजा व विदेशी मुद्रा भी है।