मसूरी में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बोलेरो, पांच घायल, एक की स्थिति गंभीर
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

मसूरी में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बोलेरो, पांच घायल, एक की स्थिति गंभीर

Bolero accident in Mussoorie

Bolero accident in Mussoorie

Bolero accident in Mussoorie: देहरादून मसूरी रोड पर रविवार सुबह एक बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। बोलेरो भट्टा फॉल से 500 मीटर ऊपर मसूरी की तरफ डिवाइडर से जा टकराई। इस दाैरान कार सवार पांच लोग घायल हो गए। इसमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, सुबह 112 के माध्यम से कोतवाली मसूरी को सूचना मिली की एक वाहन डिवाइडर से टकरा गया है। सूचना मिलते ही थाना मसूरी से महिला उपनिरीक्षक ज्योति पंवार व चीता कर्मचारी पर्याप्त पुलिस बल और आपदा उपकरण सहित माैके पर पहुंचे।

टीम ने बताया कि वाहन (UK07 FN 9759) बोलेरो मसूरी से देहरादून की तरफ जा रही थी। वाहन में पांच लोग सवार थे। कार अनियंत्रित होकर अचानक डिवाइडर से टकरा गई। घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। जिसमें से एक व्यक्ति अमित राणा को गंभीर चोट आई है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। गनीमत रही कि कार डिवाइडर से टकराकर सड़क की तरफ मुड़ गई और खाई में नहीं गिरी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। 

ये हुए घायल 

1. हिमांशु कुमार(31) पुत्र रविंद्र कुमार निवासी मोहिनी रोड डालनवाला देहरादून। 
2. अमित राणा( 35) निवासी देहरादून।
3. मुकेश कुकरेती पुत्र किशोरी लाल निवासी चंबा टिहरी।
4. गिरीश शर्मा(27) पुत्र खजम सिंह निवासी डाकपट्टी विकास नगर।
5. गिरीश रावत निवासी कोटद्वार।