BJP सांसद मनोज तिवारी की फेक न्यूज़ वायरल; वीडियो जारी कर कहा- मेरी इमेज खराब की गई, इस अपराध की सजा भुगतनी होगी
BJP MP Manoj Tiwari Fake News Viral Fact Check
BJP MP Manoj Tiwari: इंटरनेट के इस युग में बहुत सारी ऐसी खबरें, फोटोज और वीडियोज़ हमारे सामने आती हैं। जो कई बार भ्रामक और झूठी होती हैं। लेकिन हम इन्हें सच मानकर बैठ जाते हैं और आगे भी लोगों को भेजने लगते हैं। दरअसल एक ऐसी ही खबर हाल ही में उत्तर-पूर्व दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को लेकर तेजी से वायरल हुई। कई न्यूज वेबसाइट्स, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और चैनलों पर मनोज तिवारी की तस्वीर के साथ रुपया और डॉलर को लेकर उनका एक बयान चलाया गया।
मनोज तिवारी की तस्वीर के साथ जो बयान कोट किया गया वो इस प्रकार है- ''हमारे देश के लोग अपनी ज़ेब में रुपया लेकर घूमते हैं, रूपये से खरीदारी करते हैं, हमें डॉलर से कोई लेना देना नहीं है। डॉलर महंगा हो या सस्ता हमारे देश के लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा!'' यानि ये बताया गया कि मनोज तिवारी ने ये बयान दिया है। जबकि मनोज तिवारी ने ऐसा कोई बयान ही नहीं दिया। मनोज तिवारी ने खुद वीडियो जारी कर इस बयान को फर्जी और निराधार बताया है और साथ में मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
मनोज तिवारी ने कहा- ''फेक न्यूज के बारे में हम अक्सर सुनते हैं लेकिन फेक न्यूज अगर मीडिया ही चलाने लगे और अच्छे-अच्छे चैनल चलाने लगें तो यह कितनी चिंता की बात है। कुछ लोग मुझे स्क्रीन शॉट भेज रहे हैं। जिन्हें देखकर मैं हैरान हूं, मेरे हवाले से यह बयान चलाया गया है कि 'हम जेब में रुपया लेकर घूमते हैं, हमें डॉलर से कोई लेना देना नहीं...' मनोज तिवारी ने कहा कि, ''न्यूज वेबसाइट्स, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और चैनलों ने इस तरह का बयान चलाया है, मैं उनके खिलाफ नोटिस भेज रहा हूं।''
मनोज तिवारी ने कहा- ''मैं मीडिया के सभी लोगों से यह पूछना चाहता हूं कि इस तरह का फेक न्यूज चलाने से पहले संबंधित व्यक्ति से पूछना नहीं चाहिए?' यह ठीक बात नहीं है। इससे तो लोग यही समझेंगे मनोज तिवारी ने ही ऐसा बोला है। जबकि हम और हमारी सरकार लगातार इसके उल्टा लोगों को डिज़टलीकरण की ओर बढ़ावा दे रही है। मनोज तिवारी ने कहा कि बिना किसी प्रूफ के जानबूझकर किसी की इमेज खराब करने के लिए कुछ भी लिख देना यह बहुत बड़ा अपराध है और इसकी सजा भी भुगतनी होगी।''
वहीं मनोज तिवारी ने कहा, ''सभी मीडिया संपादक इसका संज्ञान लें और जिस भी चैनल या वेबसाइट की तरफ से यह छापा गया है उसे डिलीट करने के साथ स्पष्टीकरण देना होगा और जो भी असली दोषी होगा उस पर हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।'' आप नीचे मनोज तिवारी का वीडियो देख सकते हैं की कैसे वह उनकी इमेज खराब करने को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है.. अगर इन्ही में से कोई #fakenews फैलाये तो विश्वसनीयता कैसे बचेगी.. pic.twitter.com/Q3wC7qQXGN