Bihar EX CM Jitan Ram Manjhi Latest Statements
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

रावण के साथ अन्याय हुआ, वो राम से ज्यादा कर्मठ था; पूर्व CM का यह कैसा बयान? VIDEO में खुद सुन लीजिए

Bihar EX CM Jitan Ram Manjhi Latest Statements

Bihar EX CM Jitan Ram Manjhi Latest Statements

Bihar EX CM Jitan Ram Manjhi Latest Statements: विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan ram Manjhi) अपने एक नए बयान से फिर खासी चर्चा में हैं।  उनका यह बयान भी विवाद पैदा कर गया है। रामायण और भगवान राम को पूरी तरह से काल्पनिक बताने वाले जीतन राम मांझी ने अब रावण के साथ अन्याय होने की बात कही है। जीतन राम मांझी का कहना है कि, रावण के साथ अन्याय हुआ है। वो सचमुच में बेहद विद्वान् था और राम से ज्यादा कर्मठ था लेकिन उसके साथ अन्याय किया गया।  

आप तो रामायण और राम को काल्पनिक मानते हैं फिर

बतादें कि, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने यह बड़ा बयान मीडिया के सामने ही दिया है। उनके इस बयान के बाद जब उनसे यह पूछा गया कि, आप तो रामायण और राम को काल्पनिक मानते हैं फिर रावण को श्रेष्ठ कहने की बात आप कैसे कह रहे हैं? यानि रावण है और राम नहीं? इसपर जीतन राम मांझी ने कहा कि, रामायण और राम को काल्पनिक ही मानते हैं और काल्पनिक कहानी के आधार पर ही वह रावण को राम से ज्यादा कर्मठ बता रहे हैं।  

आपको बतादें कि, जीतन राम मांझी इससे पहले से लगातार हिंदू भगवान और देवी-देवताओं पर सवाल उठाते हुए हिन्दू आस्था को आहत करने का प्रयास कर रहे हैं। मांझी ने इससे पहले ब्राह्मणों से पूजा न कराने की बात भी कही थी। मांझी ने कहा था कि, लोग ब्राह्मणों से पूजा न कराएं। उन्हें बड़ा न माने।  

जीतन राम मांझी का वीडियो देखें


रामचरितमानस पर मचा है घमासान

आपको यह भी मालूम रहे कि, जीतन राम मांझी जो बयान दे रहे हैं सो दे रहे हैं लेकिन उनके साथ-साथ बिहार और यूपी के अन्य कुछ राजनीतिक लोग और उनके समर्थक भी रामचरितमानस की चौपाइयों पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि, रामचरितमानस में कई चौपाइयां समाज के लिए गलत हैं। इन्हें हटाया जाना चाहिए।

यह पढ़ें- गजब कॉन्फिडेंस है भाई; खुद को PMO का सीनियर ऑफिसर बताया, कश्मीर में फुल सरकारी भौकाल के साथ काटी मौज, पर CID ने 'खेला' कर दिया