Big Train Accident: पानीपत में बड़ा ट्रैन हादसा, देखें कितने लोग हुए शिकार

Big Train Accident: पानीपत में बड़ा ट्रैन हादसा, देखें कितने लोग हुए शिकार

Big Train Accident

Big Train Accident

पानीपत। Big Train Accident: पानीपत समालखा खंड के पास रेलवे लाइन पर काम करते हुए आज बड़ा हादसा हो गया लाइन पर काम कर रहे 2 कर्मचारीयों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई । हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनो के रेल चपेट में आने से टुकड़े टुकड़े हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के बिखरे हिस्सों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य हस्पताल के शव गृह में रखवा दिया।

यह पढ़ें Changing ATMs by Fraud: हरियाणा पुलिस की बड़ी कामयाबी धोखे से एटीएम बदलकर ठगी करने

जानकारी देते हुए रेलवे ऑफिस सुप्रीडेंट रणदीप सिंह ने बताया की समालखा रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर मंडी फाटक के पास चडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली डाउन लिंक पर लाइनों के नीचे स्लीपर बदलने का कार्य चल रहा था तभी समालखा रेलवे स्टेशन से फोन के मध्यम से सूचना मिली की डाउन लिंक लाइन जिस पर कार्य चल रहा है उस पर रन थ्रू सचखंड एक्सप्रेस  ट्रेन आ रही है तभी कार्य कर रहे सभी कर्मचारी कार्य छोड़कर अप लिंक रेलवे पटरी पर पहुंच गए तभी उप लिंक पर भी दुर्ग एक्सप्रेस सुपर फास्ट ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से सिनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश और एस एन टी विक्रम दोनो ट्रेन की चपेट में आ गए  जिससे दोनो की दर्दनाक मौत हो गई।

यह पढ़ें: Haryana CMO Resigns: मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ का इस्तीफा

मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय दिनेश मूल रूप से बिहार का रहने वाला है वही 37 वर्षीय विक्रम मूल रूप से पानीपत के गांव खोजकीपुर का रहने वाला है दोनो फिलहाल समालखा के रेलवे कालोनी में रहते है दोनो ही एक--एक बेटे के पिता थे फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाकर आगामी जांच शुरू कर दी है।