हरियाणा में उद्योगों को बड़ी राहत: फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट होगा अब तुरंत ऑनलाइन जारी
- By Gaurav --
- Thursday, 30 Oct, 2025
Big relief for industries in Haryana:
Big relief for industries in Haryana: हरियाणा सरकार ने उद्योगों और संस्थानों के लिए एक अहम निर्णय लेते हुए फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया को अब पूरी तरह डिजिटल और ऑटोमेटिक बना दिया है। निदेशालय अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, हरियाणा की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट और उसका नवीनीकरण (Renewal) दोनों ऑनलाइन आवेदन के साथ ही तुरंत जारी हो जाएंगे।
यह निर्णय भारत सरकार के 'Ease of Doing Business' के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए निदेशक अमित खत्री (आईएएस) ने बताया कि इसका उद्देश्य प्रक्रियाओं को सरल, पारदर्शी और व्यवसायों के अनुकूल बनाना है।
नए सिस्टम के तहत भवनों की फायर सेफ्टी जांच के लिए थर्ड पार्टी फायर सेफ्टी ऑडिटर (Fire Safety Auditor) की नियुक्ति की जाएगी। इन ऑडिटर्स की एम्पैनलमेंट गाइडलाइंस, उनकी भूमिका और जिम्मेदारियां 30 अक्तूबर 2025 तक सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद जारी की जाएंगी। ये गाइडलाइंस 15 नवंबर 2025 तक सार्वजनिक पोर्टल पर उपलब्ध होंगी।
अब तक फायर सर्टिफिकेट प्राप्त करने में कई स्तरों पर अनुमोदन और निरीक्षण की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, जिससे उद्योगों को समय और संसाधनों का नुकसान होता था। नई व्यवस्था से सर्टिफिकेट तुरंत ऑनलाइन जेनरेट होगा और मानव हस्तक्षेप में कमी आने से पारदर्शिता बढ़ेगी।
निदेशालय ने यह आदेश उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, हरियाणा को भेजते हुए अनुरोध किया है कि इसे इंडस्ट्री पोर्टल पर अपलोड किया जाए ताकि सभी उद्यमियों को इसकी जानकारी मिल सके।
यह कदम हरियाणा सरकार के उस विज़न को आगे बढ़ाता है जिसमें सरल, तेज और जवाबदेह शासन प्रणाली की स्थापना की जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे न केवल उद्योगों को लाभ मिलेगा बल्कि राज्य में निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा और हरियाणा ‘Ease of Doing Business’ रैंकिंग में और ऊपर जा सकता है।