Congress's command to MP Pratibha Virbhadra Singh
BREAKING
उत्तराखंड से लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो; नीचे सड़क पर गुजर रहे थे लोग, अचानक भरभराकर गिरा पहाड़, यहां देखें मौके का पूरा मंजर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए

हिमाचल से बड़ी ख़बर : सांसद प्रतिभा वीरभद्र सिंह को कांग्रेस की कमान 

Prathiba-Singh

Congress's command to MP Pratibha Virbhadra Singh

शिमला। मंगलवार को देर शाम पार्टी हाई कमान ने सांसद प्रतिभा वीरभद्र सिंह को कांग्रेस की कमान सोंप दी है। अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद प्रतिभा सिंह ने कहा कि आगे बहुत बड़ी चुनौती है। कांग्रेस को वापिस सत्ता में लाने के लिए मिल जुल कर काम करना है। आपसी गिले शिकवे भुलाकर कार्यकर्ताओं को भी एकजुट होना है। अतीत में जो हो गया वो गया।

मंगलवार को प्रतिभा सिंह रामपुर में हैं और बुधवार सुबह माता भीमाकाली सराहन के दर्शन कर शिमला लौटेंगी।  इसके अलावा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व नादौन से विधायक सुक्खविंद्र सुक्खू को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वह स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी होंगे। जबकि मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष ही रहेंगे। बाक़ी देखें किसे क्या जि़म्मेवारी दी गई है॥.......