यस बैंक को लेकर बड़ी खबर, SBI जापान की SMBC को बेचगी अपनी 13.19% हिस्सेदारी, शेयर 10% उछला
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

यस बैंक को लेकर बड़ी खबर, SBI जापान की SMBC को बेचगी अपनी 13.19% हिस्सेदारी, शेयर 10% उछला

YES Bank Shares

YES Bank Shares

नई दिल्ली। YES Bank Shares: लंबे समय से गिरावट के दौर से गुजर रहे Yes Bank share को लेकर एक अच्छी खबर आई है। जापान की बैंकिंग एंड फाइनेंस कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। यस बैंक के सबसे बड़े स्टेकहोल्डर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी।

भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि वह यस बैंक में 13.19 फीसदी हिस्सेदारी जापान की बैंकिंग एंड फाइनेंस कंपनी SMBC को बेचने जा रहा है। 21.50 रुपए प्रति शेयर पर यह सौदा होगा। यह सौदा कुल 8888.97 करोड़ रुपए में होगा और इसमें 413 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर ट्रांसफर किए जाएंगे। यह प्रक्रिया अगले 12 महीने में पूरी की जाएगी।

इस खबर की सुगबुगाहट के चलते यस बैंक के शेयरों में बीते तीन दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही थी। शुक्रवार को भी Yes Bank shares में 10 फीसदी की उछाल देखने को मिली। यह 20.05 रुपए पर बंद हुए।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन यस बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने में इच्छुक है। यदि ऐसा होता है तो Yes Bank का तेजी से विस्तार होगा और बैंक का मुनाफा भी बढ़ेगा। इसीलिए उम्मीद में बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।