बड़ा फैसला, UPI की लिमिट बढी, UPI से अब रोज ₹10 लाख तक कर सकेंगे पेमेंट, देखिए
- By Gaurav --
- Monday, 15 Sep, 2025
Big decision, UPI limit increased,
Big decision, UPI limit increased: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI पेमेंट की सीमा में बड़ा बदलाव किया है। 15 सितंबर से पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) श्रेणी में डेली लिमिट 2 लाख से बढ़कर 10 लाख रुपए हो गई है।
इस नई व्यवस्था में कई श्रेणियों के लिए अलग-अलग लिमिट तय की गई है। यात्रा बुकिंग में एक बार में 5 लाख रुपए तक और 24 घंटे में कुल 10 लाख रुपए तक का लेनदेन किया जा सकेगा। ज्वेलरी खरीद के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 2 लाख रुपए और दैनिक कुल 6 लाख रुपए की सीमा रखी गई है।
लोन रीपेमेंट और बीमा प्रीमियम के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 5 लाख रुपए और दैनिक 10 लाख रुपए की लिमिट होगी। कैपिटल मार्केट निवेश में भी एक बार में 5 लाख रुपए और पूरे दिन में 10 लाख रुपए तक का लेनदेन किया जा सकेगा।
क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए एक ट्रांजेक्शन में 5 लाख रुपए और 24 घंटे में 6 लाख रुपए की सीमा तय की गई है। डिजिटल अकाउंट खोलते समय शुरुआती फंड जमा करने के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 5 लाख रुपए की सीमा रहेगी।
महत्वपूर्ण है कि पर्सन-टू-पर्सन (P2P) पेमेंट की मौजूदा सीमा 1 लाख रुपए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
P2P और P2M में फर्क
P2P यानी 'पर्सन-टू-पर्सन' पेमेंट, जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को सीधे पैसे भेजता है। इसकी मौजूदा सीमा 1 लाख रुपए है, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, P2M में व्यक्ति किसी व्यापारी को भुगतान करता है, जिसकी सीमा अब 10 लाख रुपए हो गई है।
यहां होगा फायदा
ट्रैवल बुकिंग: यात्रा से जुड़ी बुकिंग के लिए अब आप यूपीआई के जरिए एक बार में 5 लाख रुपए तक का पेमेंट कर सकते हैं। चौबीस घंटे में आप ऐसे कुल 10 लाख रुपए तक का लेनदेन कर पाएंगे। इसका मतलब है कि फ्लाइट और ट्रेन की 10 लाख रुपए की टिकट पेमेंट यूपीआई से कर सकेंगे।
ज्वेलरी खरीद: अब आप ज्वेलरी खरीदने के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 2 लाख रुपए तक और 24 घंटे में कुल 6 लाख रुपए तक का भुगतान कर सकते हैं।
लोन रीपेमेंट: लोन चुकाने जैसे कलेक्शन के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 5 लाख रुपए और 24 घंटे में कुल 10 लाख रुपए की लिमिट होगी।
कैपिटल मार्केट: शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड जैसी कैपिटल मार्केट निवेशों के लिए आप एक बार में ₹5 लाख तक भेज सकते हैं और पूरे दिन में ₹10 लाख तक।
इंश्योरेंस: बीमा प्रीमियम भरने के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 5 लाख रुपए और 24 घंटे में कुल 10 लाख रुपए की लिमिट होगी।
क्रेडिट कार्ड भुगतान: क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 5 लाख रुपए और 24 घंटे में कुल 6 लाख रुपए तक का भुगतान किया जा सकता है।
डिजिटल अकाउंट ओपनिंग: इन खातों में शुरुआती फंड जमा करने के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 5 लाख रुपए की लिमिट तय की गई है।