पानीपत में बड़ा हादसा, देखे कितने मज़दूर फ़से..

पानीपत में बड़ा हादसा, देखे कितने मज़दूर फ़से..

पानीपत में बड़ा हादसा

पानीपत में बड़ा हादसा, देखे कितने मज़दूर फ़से..

पानीपत।(मदन बरेजा) पानीपत के जाटल रोड पर अमृत योजना के तहत चल रहे सीवर लाइन के कार्य को करते हुए हुआ बड़ा हादसा सीवर में उतरे 3 मजदूर  तीनो मजदूर जहरीली गैस चढ़ने से हुए बेहोश बाहर निकालने पर एक की मौत दो की हालत गंभीर बिना किसी सेफ्टी संसाधनों के द्वारा लिया जा रहा था मजदूरों से काम दोनों मजदूरों को कराया गया अस्पताल में भर्ती तीसरे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया। मामले की जांच शुरू।

वीओ:- प्राप्त जानकारी के अनुसार पानीपत के जाटल रोड पर अमृत योजना के तहत शिविर दबाने का  कार्य किया जा रहा था लाइन में बिना सेफ्टी के बिलाल नाम के मजदूर को उतारा गया जब बिलाल बाहर नही निकला तो बिलाल को निकालने के लिए आबिद उतरा तो वह बी नही निकला ऑक्सीजन की कमी के चलते दोनों मजदूर अंदर ही रह गये जिन्हें निकालने के लिए फिर तीसरा मजदूर आजाद अंदर पहुंचा है और वह भी अधमरा हो गया अफरा तफरी में सेफ्टी बेल्ट लगाकर जेसीबी की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया जब तीनों को बाहर निकाला गया तो दो की सांसे चल रही थी एक की मौके पर ही मौत हो गई

दोनों मजदूरों का इलाज पानीपत के सामान्य अस्पताल में चल रहा है वही मृतक बिलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है और आपको बता दें कि अमृत योजना के तहत यह कार्य एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया जा रहा था पहले भी इस कंपनी के सिविल इंजीनियर की काम के तहत हुए झगड़े में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । फिलहाल पुलिस ने लापरवाही का मामला बताते हुए ठेकेदार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।