Beheading Dead Body Case Exposed: स‍िर कटी लाश का खौफनाक राजफाश, पिता ने की थी बेटी की हत्‍या, स‍िर काटकर ले गया था साथ

Beheading Dead Body Case Exposed: स‍िर कटी लाश का खौफनाक राजफाश, पिता ने की थी बेटी की हत्‍या, स‍िर काटकर ले गया था साथ

Beheading Dead Body Case Exposed

Beheading Dead Body Case Exposed: स‍िर कटी लाश का खौफनाक राजफाश, पिता ने की थी बेटी की हत्‍या, स‍िर

मेरठ: Beheading Dead Body Case Exposed: ब्रह्मपुरी क्षेत्र में मिली सिर कटी लाश का हुआ खुलासा पुलिस करने जा रही है। बताया जाता है कि पिता ने बेटी की गर्दन काटकर अंजुम पैलेस के नाले में फेंका है। युवती पिता की पसंद की शादी करने को तैयार नहीं थी। घर में गर्दन काट कर कब्रिस्तान के पास फेंक कर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस गर्दन की तलाश कर रही है।

लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के चार दिन पहले सिर कटी मिली युवती शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया है। 72 घंटे बीते के बाद युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने युवती का डीएनए सुरक्षित रखा है। अगर कोई युवती की पहचान करता है तो डीएनए से उसकी जांच कराकर केस को आगे वर्क आउट किया जाएगा।

पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। घटना के वक्त की वीडियों ग्राफी कराई गई है। एसपी का कहना है कि एसओजी व क्राइम ब्रांच और पुलिस की 10 टीमें लगाई गई है। इस मामले में दो संदिग्ध युवको उठाया गया है। पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है।

बीते शुक्रवार तड़के लिसाड़ीगेट के लख्खीपरा में 22 वर्षीय युवती का सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया था। शव के पास फल रखने वाली प्लास्टिक की खाली कैरेट भी मिली थी। हत्यारोपियों ने शव को चादर में लपेटकर कब्रिस्तान में फेंकने जा रहे थे। पुलिस ने वायरलेस सेट पर सूचना फ्लैश की थी। जानकारी मिलने पर शव की पहचान करने के लिए पांच परिवार लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे थे।