खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात, जानिए

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात, जानिए

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात, जानिए

लंदन। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। खराब फार्म से जूझ रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बारें में सौरव गांगली ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके (विराट कोहली) आंकड़ों को देखें, ऐसे आंकड़े बिना क्षमता और क्वालिटी के नहीं होते। हां, फिलहाल वो कठिन समय से गुजर रहे हैं, वह जानते हैं कि वो खुद एक महान खिलाड़ी रहे हैं।' सौरव गांगली ने आगे कहा, 'विराट कोहली को मालूम है कि उनका हालिया प्रदर्शन उनके अपने रिकार्ड के मुताबिक अच्छा नहीं रहा है और मैं विराट कोहली को वापस आकर अच्छा करते हुए देख रहा हूं।'

सचिन, राहुल और मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है: सौरव गांगली

बीसीसीआइ अध्यक्ष ने आगे कहा, ' उन्हें एक ऐसा रास्ता खोजना होगा जो उन्हें सफल बना सके जैसा कि वह पिछले 12-13 वर्षों से कर रहे हैं या शायद इससे भी अधिक और केवल विराट कोहली ही ऐसा कर सकते हैं। सौरव गांगली ने आगे कहा, 'खेल में ये सभी चीजें होंगी। यह सचिन, राहुल और मेरे साथ सबके साथ हुआ है। यह भविष्य के खिलाड़ियों के साथ भी होने जा रहा है। यह खेल का हिस्सा है और एक खिलाड़ी के रूप में आपको बस आपको अपना खेल खेलने की जरूरत है।'

विराट कोहली को लेकर उठने लगे सवाल

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैड के खिलाफ मंगलावर को खेले गए पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाए। खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली का प्लेइिंग-11 में शामिल न होने पर लोगों ने सावल खड़े करने शुरू कर दिए। कई लोगों ने पूछा कि क्या वाकई विराट कोहली चोटिल हैं या उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया है।

बंगाली के रूप में सम्मानित किए जाने पर खुशी हुई: सौरव गांगली

गौरतलब है कि सौरव गांगली ने बताया कि उन्हें मुझे ब्रिटिश संसद द्वारा एक बंगाली के रूप में सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा,' एक बंगाली के रूप में सम्मानित किए जाने पर खुशी हुई। इसलिए यह एक अच्छा एहसास था। 

कोरोना महामारी की चुनौतियों को लेकर सौरव गांगली ने कहा, 'यह कठिन था क्योंकि इससे पहले किसी ने भी कोविड जैसी महामारी नहीं देखी थी। इसने दुनिया को रोक दिया लेकिन हम क्रिकेट को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे। सौरव गांगली ने आगे कहा, 'मैं कभी भी खेल के साथ पैसे की तुलना नहीं करता, लेकिन पैसा होना अच्छा है क्योंकि बुनियादी ढांचे का निर्माण उसी तरह से किया जाता है। भारतीय क्रिकेट मजबूत स्थिति में है। हमारे जाने के बाद कोई और आकर भारीतय क्रिकेट को आगे लेकर जाएंगे। खिलाड़ी और प्रशासक ही खेल को आगे ले जाते हैं।

जानिए एशिया कप को लेकर क्या बोले बीसीसीआइ अध्यक्ष

श्रीलंका में राजनीतिक अस्थिरता के बीच वहां आयोजित होने वाले एशिया कप को लेकर सौरव गांगली ने कहा, 'मैं फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। हम निगरानी रखेंगे। आस्ट्रेलिया इस समय वहां खेल रहा है। श्रीलंकाई टीम वास्तव में बहुत अच्छा कर रही है। हमें एक महीने का इंतजार करना होगा।