BCCI Avoids Response as Reporter Questions India-Pakistan Match Amid Tensions

भारत-पाक मैच पर उठा सवाल, BCCI ने टाला जवाब, BCCI ने कहा- 'सिर्फ टीम चयन पर बात करें' 

BCCI Avoids Response as Reporter Questions India-Pakistan Match Amid Tensions

BCCI Avoids Response as Reporter Questions India-Pakistan Match Amid Tensions

नई दिल्ली। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस सुचारू रूप से चल रही थी। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम चयन से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे। लेकिन कॉन्फ्रेंस के अंत में एक पत्रकार ने दोनों देशों के बीच हालिया राजनीतिक और सैन्य तनाव का हवाला देते हुए 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर टीम का रुख जानना चाहा।

पत्रकार ने पूछा, इस एशिया कप की बात करें तो 14 तारीख को एक बड़ा मैच है, भारत बनाम पाकिस्तान का। पिछले दो महीनों में दोनों देशों के बीच जो कुछ भी हुआ है, उसके मद्देनजर आपका मैच को लेकर रुख क्या होगा?

यह सवाल पूछते ही बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर तुरंत बीच में आ गए। उन्होंने पत्रकार को रोकते हुए कहा, रुकिए, अभी रुकिए। अगर आपके पास टीम चयन से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप उसे पूछ सकते हैं। इस हस्तक्षेप के बाद अगरकर और यादव को इस संवेदनशील मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करनी पड़ी।

दरअसल, इस साल अप्रैल और मई में दोनों देशों के बीच बढ़े सैन्य तनाव के बाद से ही पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से 7 मई को किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर है। सोशल मीडिया पर एक बड़ा वर्ग पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच के बहिष्कार की मांग कर रहा है। यह मुद्दा संसद में भी उठ चुका है, लेकिन बीसीसीआई ने अब तक इस पर आधिकारिक तौर पर चुप्पी साध रखी है। ऐसे में चयन समिति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सवाल पूछा जाना ‘आउट ऑफ सिलेबस’ माना गया, जिस पर बीसीसीआई ने तुरंत रक्षात्मक रुख अपना लिया।