ASI Caught red handed while taking bribe: सहायक सब-इंस्पेक्टर 4000 रुपए की रिश्वत लेता हुआ विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों किया काबू
BREAKING
शैक्षिक उत्कृष्टता समारोहः संत निरंकारी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा गौरवशाली उपलब्धियों का भव्य उत्सव आयोजित  CM नायब सैनी की डॉक्टरों से अपील; कहा- जनता को दिक्कत हो रही, डॉक्टर अपनी हड़ताल वापस लें, 4 में से 3 मांगे सरकार ने मानी हाईवे पर चलती कार के ऊपर गिरा प्लेन; क्रैश लैंडिंग का वीडियो दुनियाभर में वायरल, देखिए फ्लोरिडा में कैसे हुआ भयावह हादसा चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; 2 दोस्तों की बाइक रोड पर खड़ी गाड़ी से टकराई, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, घर जा रहे थे दोनों ठंड की ठिठुरन में ज़रूरतमंदों को राहत; निधि स्ट्रेंथ हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन ने विंटर किट बांटे, हज़ार से अधिक लोगों तक पहुंचाई मदद

ASI Caught red handed while taking bribe: सहायक सब-इंस्पेक्टर 4000 रुपए की रिश्वत लेता हुआ विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों किया काबू

ASI Caught red handed while taking bribe: सहायक सब-इंस्पेक्टर 4000 रुपए की रिश्वत लेता हुआ विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों किया काबू

ASI Caught red handed while taking bribe: सहायक सब-इंस्पेक्टर 4000 रुपए की रिश्वत लेता हुआ विजीलैंस

चंडीगढ़, 10 अगस्त: ASI Caught red handed while taking bribe: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनाई गई ज़ीरो टॉलरेंस की नीति को मुख्य रखते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा चलाई गई मुहिम के दौरान गुरूवार को थाना शहना जि़ला बरनाला में तैनात पुलिस सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई) जोगिन्दर सिंह को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।  

ASI Caught red handed while taking bribe: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी दी

आज यहाँ यह जानकारी देते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजि़म ए.एस.आई. जोगिन्दर सिंह को जुगराज सिंह निवासी शहना की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। अधिक विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास शिकायत की थी कि कुछ व्यक्तियों ने उसकी मारपीट की है, जिस कारण उस पार्टी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए उक्त मुलजि़म रिश्वत की माँग कर रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि वह इस काम के बदले उक्त ए.एस.आई. को 2500 रुपए पहले ही दे चुका है और अब कार्यवाही करने के लिए 4000 रुपए और माँग रहा है।  

ASI Caught red handed while taking bribe: दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में काबू

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत में दर्ज तथ्यों और प्राप्त सबूतों की पड़ताल करने के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की रेंज पटियाला की एक टीम ने मुलजि़म ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 4,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।  

इस सम्बन्धी उक्त मुलजि़म के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज किया गया है और अगली जाँच जारी है।