फ्लाइट में चढ़ते ही लैपटॉप फटा भड़की आग, 500 से ज्यादा पैसेंजरों की जान बची; कहां-कैसे हुआ हादसा?
BREAKING
ईरान से लड़ाई में इजरायल के रोज खर्च हो रहे 17.32 अरब रुपए; ईरानी हमले से इजरायली शहरों में इमारतें तबाह, भयानक हैं ये वीडियो हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी; PGI पोस्टमॉर्टम हाउस के पास सुसाइड से हड़कंप, बताया जा रहा यह कारण हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को एक्सटेंशन; कार्यकाल बढ़ाया गया, सिफारिश पर केंद्र सरकार की मंजूरी, इसी 30 जून को रिटायरमेंट IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा

फ्लाइट में चढ़ते ही लैपटॉप फटा भड़की आग, 500 से ज्यादा पैसेंजरों की जान बची; कहां-कैसे हुआ हादसा?

Laptop Caught Fire in Flight

Laptop Caught Fire in Flight

सैन फ्रांसिस्को। Laptop Caught Fire in Flight: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मियामी जा रही फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री के बैग में रखे लैपटॉप फटने से धुआं निकलने लगा। दरअसल, अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में यात्री के बैग में रखे लैपटॉप से अचानक धुआं निकलने लगा, जिसके बाद विमान को खाली कराना पड़ा।

अमेरिकन एयरलाइंस ने जानकारी देते हुए बताया कि जब यात्री विमान में चढ़ रहे थे, तभी क्रू मेंबर ने लैपटॉप से ​​धुआं निकलने की सूचना दी। सूचना मिलते ही विमान में अफरातफरी मच गई। बताया गया कि अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 2045 को सैन फ्रांसिस्को से मियामी के लिए दोपहर 12:15 बजे रवाना होना था।

यात्रियों को इंमरजेंसी स्लाइड से बाहर निकाला गया

अमेरिकन एयरलाइंस ने आगे बताया कि यात्रियों को इंमरजेंसी स्लाइड और जेट ब्रिज के जरिए बाहर निकाला गया। विमान से बाहर निकलते समय एक यात्री को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। वहीं, दो अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई है।

अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं।