Arsenic and uranium levels have increased in Punjab's groundwater,

पंजाब के ग्राउंड वाटर में आर्सेनिक और यूरेनियम बढ़ा, CGWB की रिपोर्ट में खुलासा, हरियाणा दूसरे नंबर पर..

undefined

Arsenic and uranium levels have increased in Punjab's groundwater,

पंजाब का ग्राउंड वाटर जहरीला होता जा रहा है। CGWB के लेटेस्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो पंजाब 16 जिलों के ग्राउंड वाटर में यूरेनियम की मात्रा मानकों से ज्यादा मिली है।

पंजाब में 62.5 प्रतिशत सैंपलों में मानक से ज्यादा यूरेनियम पाया। डब्ल्यचओ के अनुसार, पानी में यूरेनियम की मात्रा 30 पार्ट्स प्रति बिलियन से ज्यादा हो तो ऐसा पानी पीने लायक नही होता।

पंजाब के कुछ जिलों में तो 200 पीपीबी तक यूरेनियम पाया गया। वहीं, पंजाब में 4.8 प्रतिशत सैंपलों में आर्सेनिक की मात्रा 10 पीपीबी से ज्यादा निकली, ज्यादा आर्सेनिक की मात्रा सेहत के लिए हानिकारक होती है।

रिपोर्ट में पंजाब के तरनतारन, पटियाला, संगरूर, मोगा, मानसा, बरनाला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, फरीदकोट, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, अमृतसर और फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, व बठिंडा जिलों में यूरेनियम मिलावट का स्तर अधिक पाया गया। हरियाणा में 23.75 प्रतिशत सैंपलों मे ज्यादा यूरेनियम पाया गया। जैसे ट्यूबवेल के पाइप की गहराई बढ़ती है। धरती के नीचे खनिज परतें टूटती हैं और यूरेनियम व आर्सेनिक जैसे तत्व पानी में मिल जाते है।