Apple launches its savings account and also open its first retail store in India

Apple Savings Account: एप्पल ने ग्राहकों के लिए दी सेविंग्स अकाउंट की सुविधा और साथ ही भारत में खोला अपना पहला एप्पल रिटेल स्टोर

Apple launches its savings account and also open its first retail store in India

Apple launches its savings account and also open its first retail store in India

Apple Savings Account : एप्पल ने सोमवार को अपना Apple कार्ड बचत खाता (Apple Card Savings) 4.15 फीसदी वार्षिक ब्याज दर के साथ लॉन्च किया। Apple ने कहा, इसके लिए न्यूनतम जमा या शेष राशि की आवश्यकता नहीं है, और उपयोगकर्ता अपने आईफ़ोन पर वॉलेट ऐप से सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि Apple कार्ड के माध्यम से अर्जित सभी दैनिक नकद पुरस्कार स्वचालित रूप से बचत खाते में जमा हो जाएंगे। डेली कैश Apple कार्ड रिवार्ड प्रोग्राम है जो खरीदारी पर 3 फीसदी तक की छूट देता है। 

इसे भी पढ़े : भारत की सड़को पर जल्द दौड़ेगी MG Comet EV कार, लॉन्च से पहले ही ज़बरदस्त है फीचर्स और कीमत ने ग्राहकों को कर दिया है एक्साइटेड!

एप्पल सेविंग खाते में मिलती हैं ये सुविधाएं
1. आम बैंकों में सेविंग खाता खोलने पर ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है, मगर एप्पल के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने का कोई झंझट नहीं है। 
2. आईफोन यूजर्स वॉलेट ऐप के जरिए अकाउंट खोल सकते हैं। 
3. एक बार एप्पल का सेविंग खाता खुल जाता है तो इसके बाद के सभी ट्रांजेक्शन ऑटोमेटिक तरीके से सेविंग खाते में जमा हो जाएंगे। 
4. अपने डेली कैश डेस्टिनेशन को किसी भी वक्त बदला जा सकता है। 
5. इस खाते में ग्राहक हर दिन चाहें उतनी राशि जमा कर सकता है। 

Apple कितना देगा ब्याज दर
बताते चलें कि एप्पल अपने इस सेविंग अकाउंट पर 4.5% ब्याज दर का लाभ देगा जो कि किसी भी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले ब्याज दर से अधिक है।

क्या होगी Apple savings account की खासियत?
बताते चलें कि एप्पल सेविंग अकाउंट में नया अकाउंट खुलवाने के लिए मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं है। ग्राहक अपने आईफोन के Wallet app से अकाउंट खोल सकता है। सेविंग अकाउंट खुलने के बाद सभी डेली कैश अपने आप डिपॉजिट कर दिए जायेंगे। डेली कैश पर किसी तरह का लिमिट नहीं होगा। एपल बैंक की सुविधा अभी फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है।

इसे भी पढ़े : रेलवे ने इस चीज से की हजारों करोड़ की छप्परफाड़ कमाई, अब म‍िलेगी किराये में छूट?
भारत में हुई पहले एप्पल स्टोर की ओपनिंग 

दुनिया की प्रमुख उपभोक्ता प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का देश में पहला रिटेल स्टोर मंगलवार को चालू हो गया। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने सुबह 11 बजे ग्राहकों का स्वागत करते हुए स्टोर का दरवाजा खोला। अमेरिकी कंपनी ने करीब एक पखवाड़े पहले यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स कारोबारी जिले के एक मॉल में अपना स्टोर खोलने की घोषणा की थी, जिसके बाद से एप्पल के चाहने वालों में जोरदार उत्साह था। यह स्टोर 20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। एपल स्टोर का डिजाइन काफी शानदार और एनर्जी-एफिशिएंट है। एपल स्टोर को रिन्यूएबल एनर्जी के हिसाब से डिजाइन किया गया है। यानी यह पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर चलता है। स्टोर में न के बराबर लाइट का इस्तेमाल किया गया है। 

Apple BKC Store Launch । जिओ वर्ल्ड ड्राइव में खुला भारत का पहला एप्पल  रिटेल स्टोर, CEO Tim Cook ने किया उद्घाटन - ceo tim cook inaugurated india  first apple retail store

इसे भी पढ़े : New GST Rules: कारोबारियों हो सकता है बड़ा नुकसासन, जानें 1 मई से GST के नियमों क्या हो रहे है बदलाव ? 

एपल सीईओ ने ग्राहकों के लिए खोले दरवाजे
भारत के पहले एपल स्टोर का उद्घाटन कंपनी के सीईओ टिम कुक ने नए अंदाज में किया। टिम में स्टोर का दरवाजा खोलकर ग्राहकों का स्वागत किया। बता दें कि एपल ने भारत में पहली बार 1984 में Macintosh को पेश किया था और अब 25 साल बाद पहला एपल स्टोर एपल BKC, मुंबई में खोला गया है। एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा, ''यह एक लंबी यात्रा रही है, मुझे खुशी है कि एपल भारत में अपना स्टोर खोल रहा है।''

माधुरी दीक्षित साथ टिम ने खाया वड़ा पाव 
आपको बतादें कि एपल ने मुंबई में देश का पहला स्टोर लॉन्च किया है। एपल के इस स्टोर की लॉन्चिंग पर एपल के सीईओ टिम कुक भी भारत दौरे पर थे और उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ मुंबई के मशहूर वड़े पाव का भी आनंद लिया। वड़ा पाव खाते हुए माधुरी दीक्षित और टिम कुक की फोटो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस तस्वीर को माधुरी ने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किया है। आप देख सकते है कि दोनों स्माइल करते हुए वड़ा पाव का मजा ले रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “मुझे नहीं लगता है कि मुंबई में वड़ा पाव से बेहतर स्वागत हो सकता है।” लगता है कि मुंबई का वड़ा पाव टिम कुक को भी काफी पसंद आया है। उन्होंने माधुरी दीक्षित द्वारा शेयर की गई फोटो पर रिएक्ट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “शुक्रिया माधुरी दीक्षिता मुझसे मेरा पहला वड़ा पाव इंट्रोड्यूस करने के लिए बहुत स्वादिष्ट था।’ आपको बतादें कि मुंबई के बाद एपल का दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को खुलने जा रहा है।