Anil Vij Haryana CM Post: हरियाणा में BJP उम्मीदवार अनिल विज ने CM पद मांगा; पूर्व गृह मंत्री ने कहा- मैं सबसे सीनियर
BREAKING
चंडीगढ़ में तैयार होने लगे 'रावण'; इस बार दशहरे पर यहां होगा सबसे ऊंचे 'दशानन' का दहन, कितनी रहेगी हाइट, अलीगढ़ से आए कारीगर हरियाणा में सियासी धमाका; कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद अशोक तंवर, राहुल गांधी ने ज्वाइनिंग कराई, BJP छोड़कर घर वापसी चुनाव प्रचार छोड़कर सोनिया गांधी से मिलीं कुमारी शैलजा; दिल्ली आवास पर अचानक मुलाकात, हरियाणा में कैंपेन का आज आखिरी दिन दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या; चोट का इलाज कराने आए बदमाश, मिलने के बहाने केबिन में घुसे, गोली मारकर भाग मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा रुथ प्रभु से मांगी माफी, नागा चैतन्य संग एक्ट्रेस के तलाक पर दिया था विवादित बयान

हरियाणा में BJP उम्मीदवार अनिल विज ने CM पद मांगा; पूर्व गृह मंत्री ने कहा- मैं सबसे सीनियर, मुख्यमंत्री पद पर दावा करूंगा

Ambala Cantt BJP Candidate Anil Vij Claims On Haryana CM Post Chunav 2024

Ambala Cantt BJP Candidate Anil Vij Claims On Haryana CM Post Chunav 2024

Anil Vij Haryana CM Post: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। लेकिन वोटिंग और रिजल्ट से पहले ही नेताओं के बीच सीएम पद की दावेदारी शुरू हो गई है। चुनाव से पहले ही पूर्व गृह मंत्री और अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने सीएम पद (Anil Vij CM Post) पर दावा ठोक दिया है।

अनिल विज ने प्रेस वार्ता में ऐलान किया है कि, बीजेपी की सरकार लौटने पर वह इस बार हरियाणा सीएम पद के लिए दावा पेश करेंगे। क्योंकि वह सबसे सीनियर हैं और लोगों की भी मांग है कि, उन्हें हरियाणा का सीएम (Anil Vij Haryana CM) बनाया जाये। फिलहाल, अनिल विज ने इस ऐलान से बीजेपी में हलचल बढ़ा दी है। पार्टी नायब सैनी को सीएम चेहरा बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है।

आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा- अनिल विज

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अब हरियाणा सीएम बनने के लिए पुरजोर दावेदारी में हैं। जिस तरह से विज ने प्रेस वार्ता में हरियाणा सीएम बनने को लेकर दावा पेश करने की बात कही है। उससे लगता है कि, वह पीछे नहीं हटने वाले। इससे बीजेपी में घमासान की स्थिति भी पैदा हो सकती है। अनिल विज द्वारा सीएम पद मांगे जाने पर बीजेपी में हलचल मच गई है।

अनिल विज का कहना है कि, वह जितने भी लोगों से मिल रहे हैं या लोग उनसे मिलने आ रहे हैं तो वह उनसे यही कह रहे हैं कि आप सबसे सीनियर नेता हैं, आप सीएम क्यों नहीं बनते? विज ने कहा कि, उन्होंने आज तक अपनी पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा है लेकिन इस बार वह हरियाणा के लोगों और अपने अंबाला कैंट के लोगों की मांग पर हरियाणा सीएम पद के लिए दावा पेश करेंगे।

हरियाणा में बीजेपी का सबसे वरिष्ठ विधायक- अनिल विज

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि, वह हरियाणा में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं। उन्होंने 6 बार चुनाव लड़ा है और वह जीते हैं। अब वह सातवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। हरियाणा में बीजेपी की सरकार लौटने पर उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। इसके लिए वह पूरी तरह से दावेदार हैं।

हाईकमान ने CM बनाया तो हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा

अनिल विज ने हरियाणा सीएम पद पर दावेदारी जरूर दर्ज कराई है लेकिन उन्होंने उन्हें सीएम बनाने का फैसला बीजेपी हाईकमान पर छोड़ा है। विज ने कहा कि, बीजेपी सरकार बनने पर यह हाईकमान के हाथ में है कि उन्हें हरियाणा का सीएम बनाया जाता है या नहीं। लेकिन अगर उन्हें हाईकमान ने सीएम बना दिया तो वह हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे।

खट्टर के CM पद से हटने के बाद भी दावेदार थे विज

आपको मालूम रहे कि, पार्टी हाईकमान ने 12 मार्च को हरियाणा सरकार में अचानक बदलाव किया था। पार्टी ने अचानक बदलाव करते हुए नायब सिंह सैनी को राज्य का सीएम बना दिया था। वहीं मनोहर लाल खट्टर की जगह सैनी को कमान मिली तो अनिल विज नाराज नजर आए थे। विज विधायक दल की मीटिंग छोड़ गए थे और यहां तक कि शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं पहुंचे थे।

इसके बाद पार्टी के प्रति अनिल विज किसी नाराजगी से साफ इंकार करते आए। हालांकि, अक्सर विज के कुछ ऐसे बयान जरूर सामने आत रहे कि जिनसे ऐसा लगता रहा कि वे अपनी बातों में अपनी नाराजगी को बयां कर रहे हैं।