'आपको यकीन नहीं होगा...' अपने स्टंट के लिए Tom Cruise से नहीं एक कार्टून से प्रेरणा लेते हैं Akshay Kumar
BREAKING
जीरो बर्निंग, डबल अर्निंग! मान सरकार का एक्शन प्लान-2025! पराली अब ‘हरा सोना’, पंजाब का किसान बनेगा स्मार्ट बिज़नेसमैन पंजाब बना ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब! अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का बढ़ा भरोसा, युवाओं को रोजगार और कारोबारियों को नए मौके! पंजाब बना ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब! अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का बढ़ा भरोसा, युवाओं को रोजगार और कारोबारियों को नए मौके! धुआं-धुआं हुआ रावण; पंचकूला में लंकेश के 180 फीट पुतले का दहन, चंडीगढ़ 46 में 101 फीट ऊंचा पुतला जला, मेघनाद-कुंभकरण भी जले धुआं-धुआं हुआ रावण; पंचकूला में लंकेश के 180 फीट पुतले का दहन, चंडीगढ़ 46 में 101 फीट ऊंचा पुतला जला, मेघनाद-कुंभकरण भी जले

'आपको यकीन नहीं होगा...' अपने स्टंट के लिए Tom Cruise से नहीं एक कार्टून से प्रेरणा लेते हैं Akshay Kumar

Akshay Kumar On Stunt

Akshay Kumar On Stunt

Akshay Kumar On Stunt: अक्षय कुमार ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि शानदार स्टंट्स के लिए भी जाने जाते हैं. बॉलीवुड के सबसे हार्ड वर्किंग एक्टर्स में शुमार अक्षय अपनी पंक्चुएलिटी के लिए भी मशहूर हैं. अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में अपने स्टंट खुद से किए हैं. परफेक्ट फिटनेस और दमदार अंदाज से ही दशकों से अक्षय कुमार बॉलीवुड में सुपर स्टार की हैसियत बरकरार रखे हुए हैं.

किस कार्टून से मिलती है अक्षय के प्रेरणा?

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब अक्षय कुमार से उनके स्टंट इंस्पिरेशन पर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद दिलचस्प जवाब दिया. दरअसल अक्षय कुमार ने कार्टून कैरेक्टर्स टॉम एंड जेरी को अपनी प्रेरणा बताया. पिंकविला से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि, ‘अगर आप इस पर ध्यान दें तो इस कार्टून सीरीज में एक से बढ़कर एक हिंसक और वहशी सीन होते हैं. लेकिन खास बात ये है कि ये बच्चों पर गलत असर नहीं डालते.’

टॉम एंड जेरी’ को देख स्टंट करते हैं अक्षय

अक्षय कुमार ने कहा कि, ‘मैंने अपनी फिल्मों में कई बार टॉम एंड जेरी जैसे स्टंट्स को रिक्रिएट करने की कोशिश की है. मुझे टॉम एंड जेरी देखना बेहद पसंद है. मुझे लगता है कि इसमे बेहिसाब हिंसा होती है लेकिन इसे बच्चों के नजरिए से बनाया गया. एक बार मैंने टॉम को हेलीकॉप्टर से लटके हुए देखा था. वो जेरी का पीछा करते हुए ऐसा कर रहा था. मैंने फिल्म सबसे बड़ा खिलाड़ी में वो ही स्टंट कर दिया था.’

टॉम’ ने किया था हेलीकॉप्टर वाला स्टंट

अक्षय ने बताया कि, ‘फिर मैंने उसे जहाज के टॉप पर खड़े देखा तो फिल्म खिलाड़ी 420 में वैसा ही स्टंट किया. फिर एक सीन था कि टॉम और जेरी दोनों हेलीकॉप्टर के नीचे एक झूले पर वाइन पी रहे हैं. मैंने फिल्म ‘खतरों के खिलाड़ी’ में वैसा ही स्टंट किया था.’