अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा- लोकतंत्र, समाजवाद व धर्मनिरपेक्षता को किया जा रहा बर्बाद
BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा- लोकतंत्र, समाजवाद व धर्मनिरपेक्षता को किया जा रहा बर्बाद

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा- लोकतंत्र, समाजवाद व धर्मनिरपेक्षता को किया जा रहा बर्ब

 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लोकतंत्र (Democracy), समाजवाद (Socialism) और धर्मनिपेक्षता (Secularism) को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने लखनऊ (Lucknow) में पत्रकारों से बीजेपी के लिए ये बातें कहीं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा, ''बीजेपी को समाजवाद क्या, उसे उन्हें समझना होगा क्योंकि सवाल केवल प्रदेश को नहीं बचाना है, बल्कि लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को बचाना है। इन सवालों का जवाब बीजेपी के पास नहीं है और लगातार बीजेपी इन सबको बर्बाद कर रही है.''

योगी बोले- चूहा बनने की बजाय राष्ट्रवादी बनना बेहतर है

इससे पहले विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि "चूहा बनने की बजाय राष्ट्रवादी बनना बेहतर है और मुझे लगता है कि इस बात को हमें ध्यान में रखना होगा." 

सीएम योगी ने अखिलेश पर तंज करते हुए कहा, ''आज जब आप समाजवाद की बात करते हैं, समाजवाद की जो स्थिति देखते हैं तो लोगों को लगता है कि यह अस्वाभाविक है, अप्राकृतिक है, अमानवीय हो गया है, लोग इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. सही कहूं तो पूरा प्रदेश राम राज्य का पक्षधर बन गया है. राम राज्य यह कोई धार्मिक व्यवस्था नहीं है, रामराज्य यह सर्वकालिक, सार्वदेशिक और सार्वभौमिक है. यह काल परिस्थिति से अप्रभावित एक शाश्वत व्यवस्था है जो हर परिस्थिति में कार्य करने की क्षमता रखती है."

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव बीजेपी और सीएम योगी को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल में सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी उनकी तीखी बहस हुई. इस बार के यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने सीएम योगी को 'बुल्डोजर बाबा' कहकर तंज मारा लेकिन यह योगी के लिए लोकप्रियता उपाय साबित हुआ.