Ambedkar Nagar का अजब सिंह हत्याकांड, जब कंडोम के सहारे पुलिस ने हत्यारों का पीछा कर दबोचा

Ambedkar Nagar का अजब सिंह हत्याकांड, जब कंडोम के सहारे पुलिस ने हत्यारों का पीछा कर दबोचा

Ajab Singh Murder Case

Ajab Singh Murder Case

Ajab Singh Murder Case: यूपी के अंबेडकरनगर में पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. ये केस अब पुलिस विभाग के ट्रेनी अफसरों के लिए अध्धयन का विषय बनेगा. हत्याकांड की केस स्टडी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मुरादाबाद भेजी जाएगी. इस केस में अहम बात ये थी कि पुलिस के हाथ लगा कंडोम (Condom) का पैकेट एक खास ब्रांड का था. इसी ने पुलिस को हत्यारों तक पहुंचाया. 

दरअसल, 11 जून को जिले के बेवाना थाना क्षेत्र में बंद पड़े स्कूल से 90 प्रतिशत जला शव बरामद हुआ था. पुलिस ने काफी मशक्कत की लेकिन पहचान नहीं हो पाई थी. मगर, शव के पास एक कंडोम का पैकेट मिला था. इसी से ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश हुआ. इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पुलिस का कहना है कि हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई थी.

लोगों ने देखी खंडहरनुमा इमारत में जलती लाश (People saw the burning dead body in the ruined building)

बताते चलें कि बेवाना थाना के भीतरीडीह गांव में लोगों ने सुबह एक स्कूल की खंडहरनुमा इमारत में जलती हुई लाश देखी और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने लोगों की मदद से जल रही लाश को बुझाया. इसके बाद पता चला कि लाश पुरुष की है. घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया.

'कंडोम दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी में मिलता है' ('Condoms are available in Delhi NCR and Western UP')

इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि, काफी कोशिशों के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई. हालांकि, घटनास्थल की बारीकी के दौरान पुलिस को कंडोम का एक पैकेट मिला. इसके बाद पुलिस ने यह पता लगाने की कोशिश की उस ब्रांड का कंडोम कहां मिलता है. इसकी जानकारी करने में जुटी पुलिस को पता चला कि उस ब्रांड का कंडोम दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी के जिलों में मिलता है.

इसी आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की (On this basis the police started investigation)

इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस सेल के जरिए पता लगाया कि इन जिलों के किन मोबाइल नंबरो की लोकेशन घटनास्थल के आसपास थी. इसमें 4 नंबर ट्रेस हुए और एक नंबर बंद पाया गया, जो मृतक का बताया गया. इसी आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. तब पता चला कि सहारनपुर के चार लोग सर्कस दिखाने आए थे. मगर उनमें से एक लापता है.

आरोपियों में से एक की बहन से था अजब सिंह का अफेयर (Ajab Singh had an affair with the sister of one of the accused)

इस इनपुट पर पुलिस ने खोजबीन की तो तीनों आरोपी पकड़े गए. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम अजब सिंह रंगीला था. उसके प्रेम संबंध आरोपियों में से एक इरफान की बहन से थे. बार-बार मना करने पर भी वो नहीं माना और सर्कस का कुछ सामान भी बेच दिया.

लाश को वहां रखी लकड़ियों पर रखकर आग लगा दी (Put the dead body on the wood kept there and set it on fire)

इसी से नाराज होकर साजिश के तहत अजब सिंह को शराब पिलाने के लिए उस खंडहरनुमा इमारत में ले गए और ईंट-पत्थरों से कुचलकर मार डाला. इसके बाद  उसकी जब से सभी चीजें निकालीं. इसमें कंडोम का पैकेट भी था. मगर, हत्यारों ने उसे वहीं फेंक दिया और लाश को वहां रखी लकड़ियों पर रखकर आग लगा दी. 

'उच्च अधिकारियों न अंबेडकरनगर पुलिस की प्रसंशा की' ('High officials neither praised Ambedkar Nagar police')

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि एक कंडोम के पैकेट से ब्लाइंड मर्डर के खुलासे की की जानकारी उच्च अधिकारियों को हुई. उन्होंने न सिर्फ अंबेडकरनगर पुलिस की प्रसंशा की बल्कि हत्याकांड के खुलासे की केस स्टडी को मुरादाबाद पुलिस सेंटर भेजने का फैसला किया. अगर, इसकी अनुमति मिल गई तो इसे पुलिस ट्रेनिंग करने आने वाले कर्मियों को पढ़ाया जाएगा.

यह पढ़ें:

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर शिकंजा, गाजीपुर में एक गिरफ्तार, दूसरे की डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त

34 कुत्तों का खौफ ऐसा कि पड़ोसी ने लगाया मकान बेचने का बोर्ड

यूपी के पूर्व DGP देवेंद्र सिंह चौहान की बेटी अंशुला को गिफ्ट में मिली करोड़ों की कोठी!