34 कुत्तों का खौफ ऐसा कि पड़ोसी ने लगाया मकान बेचने का बोर्ड

34 कुत्तों का खौफ ऐसा कि पड़ोसी ने लगाया मकान बेचने का बोर्ड

Dog Attack Fear

Dog Attack Fear

Dog Attack Fear: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कुत्तों का खौफ ऐसा है कि एक बुजुर्ग दंपति ने मकान बेचने का बोर्ड लगा दिया है. मामला जानकीपुरम मोहल्ले का है. दरअसल, उनके पड़ोसी के घर में एक दो नहीं 34 कुत्ते हैं. उन कुत्तों से बुजुर्ग दंपति इतना परेशान हो गया कि उन्होंने मकान बेचने का मन बना लिया.

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग दंपति ने कुछ दिन पहले ही इस मकान को खरीदा था. लेकिन जब से वे यहां रहने आए, तभी से कुत्तों के कारण परेशान हो गए. वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह मकान बिके और उन्हें कुत्तों से छुटकारा मिले. फिर वे कहीं और जाकर रहेंगे.

बुजुर्ग ने मकान बेचने के लिए घर के बाहर बोर्ड लगाया है. बोर्ड में साफ-साफ लिखा है कि ''कुत्तों के आतंक और झूठे आरोप के कारण ये मकान बिकाऊ है. दीक्षा त्रिवेदी ने संपर्क करें.''

वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां के एक घर में 34 से अधिक कुत्ते हैं. ये कुत्ते पूरा दिन घर के बाहर घूमा करते हैं. आते-जाते लोगों को दौड़ाते हैं और कई बार काट भी चुके हैं.

नगर निगम में भी इसे लेकर कई बार शिकायत की गई है. लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं मिल सका है. वहीं, नगर निगम लखनऊ का कहना है कि उन्होंने मकान मालिक (जहां 34 कुत्ते हैं) को नोटिस जारी किया है.

पिटबुल ने ले ली थी अपनी ही मालकिन की जान (Pitbull had taken the life of his own mistress)

बता दें, लखनऊ में पालतू कुत्तों से जुड़े मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. पिछले साल जुलाई में लखनऊ में पिटबुल डॉग ने अपनी मालकिन की जान ले ली थी. जानकारी के मुताबिक, कैसरबाग के बंगाली टोला में रहने वाली 82 वर्षीय रिटायर्ड टीचर सुशीला त्रिपाठी को उनके घर में पल रहे पिटबुल डॉग ने नोंच खाया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी.

यह पढ़ें:

पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने की सजा मौत! जानें क्या है मामला

बिना पैसे चुकाए होटल से खाना ले जाने में पांच सिपाही लाइन हाजिर

चार जिलों के पुलिस कप्तान समेत 11 IPS अफसरों का तबादला, मुरादाबाद और अलीगढ़ रेंज के बदले गए DIG