शामली में थूक वाले जूस के बाद अब बागपत में थूक वाली तंदूर रोटी, कस्टमर ने पकड़ा
BREAKING
शैक्षिक उत्कृष्टता समारोहः संत निरंकारी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा गौरवशाली उपलब्धियों का भव्य उत्सव आयोजित  CM नायब सैनी की डॉक्टरों से अपील; कहा- जनता को दिक्कत हो रही, डॉक्टर अपनी हड़ताल वापस लें, 4 में से 3 मांगे सरकार ने मानी हाईवे पर चलती कार के ऊपर गिरा प्लेन; क्रैश लैंडिंग का वीडियो दुनियाभर में वायरल, देखिए फ्लोरिडा में कैसे हुआ भयावह हादसा चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; 2 दोस्तों की बाइक रोड पर खड़ी गाड़ी से टकराई, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, घर जा रहे थे दोनों ठंड की ठिठुरन में ज़रूरतमंदों को राहत; निधि स्ट्रेंथ हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन ने विंटर किट बांटे, हज़ार से अधिक लोगों तक पहुंचाई मदद

शामली में थूक वाले जूस के बाद अब बागपत में थूक वाली तंदूर रोटी, कस्टमर ने पकड़ा

Baghpat spitting incident

Baghpat spitting incident

Baghpat spitting incident: सहारनपुर के बाद अब बागपत में रोटियों पर थूक लगाकर उन्हें तंदूर में सेंकने का मामला सामने आया है. यहां नरेश चिकन कॉर्नर नाम के होटल का रोटी में थूक लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. तंदूर पर रोटी बना रहा युवक हर बार रोटी पर पहले थूकता है और फिर उसे तंदूर में सेंकता है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  

यह मामला शहर कोतवाली इलाके के टटीरी कस्बे स्थित नरेश चिकन कॉर्नर का है. यहां खाने गए एक युवक ने रोटियों पर थूकते हुए वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है. बागपत में रोटियों को थूकने के बाद सेंकने का यह तीसरा मामला सामने आया है.  

एक मिनट में तीन बार रोटियों पर थूक लगाकर सेंका

जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें देखा जा सकता है कि रोटी बना रहा युवक पहले हाथ से रोटी बनाता है फिर उस पर थूकता है और उसके बाद तंदूर में डालता है. वायरल हो रहे एक मिनट के वीडियो में युवक ने तीन बार रोटी पर थूका. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शहजाद की गिरफ्तारी हो गई है.  

सहारनपुर में भी रोटी पर थूक लगाने का वीडियो वायरल हुआ था

बीते 12 सितंबर को सहारनपुर में रोटी पर थूक लगाने का वीडियो सामने आया था. यहां छुटमलपुर कस्बे में स्थित 'अपना दस्तरखान' नाम के होटल में काम करने वाले कर्मचारी ने रोटियों पर थूक लगाकर उन्हें तंदूर में सेंका. यह घटना तब सामने आई, जब किसी ने कर्मचारी की इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें:

यूपी में गड्ढा युक्त सड़कों को ठीक करने को लेकर सीएम योगी का बड़ा आदेश, 10 अक्टूबर तक दिया टाइम

ED ने पूर्व विधायक आरिफ और उनकी पत्नी की आठ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की

हाथरस में छात्र की हत्या ! हाॅस्टल संचालक की कार में मिला शव, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप