पति से झगड़े के बाद 3 साल के बच्चे को फांसी पर लटकाया, फिर खुद भी फंदे पर झूली, मां-बेटे दोनों की मौत
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

पति से झगड़े के बाद 3 साल के बच्चे को फांसी पर लटकाया, फिर खुद भी फंदे पर झूली, मां-बेटे दोनों की मौत

Mother and Son Hanging

Mother and Son Hanging

कन्नौज। Mother and Son Hanging: ससुरालियों की प्रताड़ना से आहत महिला ने मासूम बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी। एक साथ मां-बेटे के शव साड़ी के फंदे से लटके मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी का भरोसा देकर मायके पक्ष को शांत कराया।अनुज उर्फ कल्लू की वर्ष 2019 में 26 वर्षीय पिंकी से शादी हुई थी।

अनुज अहमदाबाद में नौकरी करता है। पति के गुजरात जाने के बाद पिंकी तीन वर्षीय इकलौते बेटे रिशू के साथ ज्यादातर समय मायके में रहती थीं। ससुराल में सास गुड्डी देवी, ननद गोल्डी, देवर कुलदीप और ससुर पटवारी लाल से अक्सर विवाद होता था। बीती पांच जून को अनुज पत्नी पिंकी और बेटे रिशू को ससुराल से लेकर घर लौटा था।

उसके बाद 18 जून को वह अहमदाबाद चला गया। रविवार सुबह करीब 10 बजे सास, देवर, ननद और ससुर खेत में काम करने चले गए। पिंकी ने कमरे की छत पर पंखे के कुंडे में साड़ी का फंदा डाला, इसके बाद बेटे रिशू के गले में बांधकर उसकी हत्या कर दी। बाद में साड़ी के दूसरे पल्लू से खुद का गला कसकर आत्महत्या कर ली।

करीब 11 बजे खेत से लौटे पटवारी लाल ने जब दरवाजा खोला तो बहू और पौत्र के शव लटकते देखा। बेटी की मौत के बाद उसकी ससुराल स्वजन के साथ पहुंचे पिता राकेश चंद्र ने ससुरालियों पर दहेज के लिए मार डालने का आरोप लगाकर हंगामा किया।

मायके पक्ष की महिलाओं ने गुड्डी देवी, गोल्डी और अन्य महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। तिर्वा सीओ प्रियंका बाजपेयी और तालग्राम थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने गिरफ्तारी का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया।

राकेश चंद्र ने दामाद अनुज, गुड्डी देवी, गोल्डी, पटवारी लाल और कुलदीप के खिलाफ बेटी और नाती की हत्या कर शव लटकाने की तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अनुज को अहमदाबाद से बुलाया गया है। गुड्डी देवी और गोल्डी को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।