Aditya Devi Lal Chautala Becomes Chairman of Haryana Marketing Board

हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड में नए चेयरमैन की नियुक्ति; सरकार ने आदित्य चौटाला को दी बड़ी जिम्मेदारी, पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के पोते हैं

Aditya Devi Lal Chautala Becomes Chairman of Haryana Marketing Board

Aditya Devi Lal Chautala Becomes Chairman of Haryana Marketing Board

Aditya Devi Lal Chautala News: हरियाणा सरकार ने मार्केटिंग बोर्ड में नए चेयरमैन की नियुक्ति की है। पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला को हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पीएस वी उमाशंकर ने आदित्य चौटाला की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।

Aditya Devi Lal Chautala Becomes Chairman of Haryana Marketing Board
Aditya Devi Lal Chautala Becomes Chairman of Haryana Marketing Board

बतादें कि, आदित्य चौटाला स्व. देवीलाल के सबसे छोटे बेटे जगदीश चौटाला के पुत्र हैं। हालांकि, जगदीश चौटाला ने राजनीती में कभी दिलचस्पी नहीं ली लेकिन उनके बेटे आदित्य चौटाला अपने दादा और परिवार के अन्य सदस्यों की तरह राजनीति का मजा जरूर चख रहे हैं।

बीजेपी में शामिल होने के बाद अहम पद मिले

आदित्य चौटाला मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करीबी माने जाते हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद आदित्य चौटाला अहम पदों पर रहे। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आदित्य चौटाला को हरियाणा स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डवलपमेंट बैंक लिमिटेड (HSCARDB) का चेयरमैन बनाया गया था।

सिरसा जिला बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया

बीजेपी ने आदित्य चौटाला को 2019 में डबवाली से विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी भी बनाया था। इसके बाद आदित्य चौटाला को सिरसा जिला बीजेपी अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। माना जा रहा है कि, आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में भी बीजेपी आदित्य चौटाला को डबवाली विधानसभा से प्रत्याशी बनाएगी।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में 5 साल की बच्ची पर पिटबुल डॉग का खतरनाक हमला; गली में खेल रही थी, वो आया और नोचने लगा, राह चलते युवक ने जैसे-तैसे बचाई जान