Addicted To Watching Instagram Reels

Addicted To Watching Instagram Reels: बच्चों से लेकर बड़े तक हो रहे है आदि रील्स Video के पीछे, तो अब हो जाएं सावधान! वरना इस गंभीर बीमारी का हो सकते हैं शिकार

Addicted To Watching Instagram Reels

Addicted To Watching Instagram Reels

Addicted To Watching Instagram Reels: जब से टिकटॉक बंद हुआ है तब से उसकी जगह पर Instagram Reels ने ले ली है। यूँ तो ये एप्लिकेशन अपने टैलेंट को लोगो तक पहुंचाने का एक अच्छा माध्यम है पर इसका इस्तेमाल ज्यादा करना या ज्यादा देर तक Reels Video देखना सीधा हमारी सेहत पर प्रभाव डालता है। Entertainment के लिए अच्छा है की रील्स वीडियोस थोड़ी देखे लेकिन कुछ लोग तो सुबह उठने के साथ ही ये रील्स देखना शुरू कर देते हैं। और आजकल तो इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर रील्स देखते देखते कब घंटों गुजर जाते हैं ये पता नहीं चलता है। ये Addiction आज के टाइम में इतनी बढ़ चुकी है की इसकी लपेट में छोटे बड़े सभी आ रहे है। आज हम आपको इसके Side Effects के बारे में जरूर बताना चाहेंगे जिसका असर हमारे सेहत पर पड़ रहा है। तो आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से..... 

Healthy Diet for Kids: क्या आपका बच्चा भी नहीं खा रहा ढंग से खाना ? तो इन टिप्स की मदद से बदले उनकी आदत

7 Tips for Overcoming Your Addiction to Instagram in 2023

डिप्रेशन की बीमारी होने का ख़तरा 
आज के समय में हर कोई रील्स का दीवाना है जरा सा खाली समय मिला नहीं कि लग गए फोन में रील्स देखने, लेकिन इससे आपको कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। रील्स देखने से हमारा काफी समय जाया होता है ऐसे में हमारे कई महत्तवपूर्ण काम रह जाते हैं और हम मानसिक तौर पर बीमार रहने लगते हैं। कई बार ये रील्स हम पर गलत असर डालती हैं। हम इन्हें देख खुद में खामियां ढूंढ़ने लगते हैं और सामने वाले से खुद को कंपेयर करने लगते हैं और खुद को कमजोर मान बैठते हैं। ऐसे में हम ज्यादा सोचने लगते हैं और डिप्रेशन में जाने लग जाते है। तब हम लोगों से कटने लगते हैं, जिसके चलते हम अकेले रहने लगते हैं। इसके साथ ही बच्चों को भी रील्स देखने से काफी नुकसान होता है। देर रात तक रील्स देखने के चलते इनका स्लीपिंग पैटर्न डिस्टर्ब हो जाता है। छोटी सी उम्र में ही इन्हें नींद नहीं पूरी होने के चलते स्ट्रेस होने लगता है। बच्चे चिड़चिड़े हो जाते है और इसके साथ ही इनकी आंखों को भी नुकसान पहुंचने लगता है।

YouTube addiction: binge watching videos became my 'drug of choice' |  YouTube | The Guardian

ये जाने कि कैसे छुड़ाएं ये आदत
1.
यदि आपके बच्चे रील्स देखने के एडिक्टेड हो गए हैं तो उनका टाइम टेबल बनाएं। उनकी सुबह जल्दी उठने की आदत डालें। वो सुबह जल्दी उठेंगे तो दूसरी चीजों पर फोकस कर पाएंगे और थकने के चलते जल्दी सो जाएंगे।

2. रील्स देखने की बुरी लत लग चुकी है तो आज ही Instagram लाइट पर स्विच हो जाएं। इसमें रील्स का ऑप्शन नहीं है।

3. जब भी Instagram चलाना हो इसे लैपटॉप पर लाग इन कर लें। यहां आप Reels नहीं देख सकते हैं।

4. यदि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अलार्म लगा लें इससे आपका टाइम बंध जाएगा और आप सीमित समय के लिए इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

5. मोबाइल में अनलिमिटेड डेटा पैक डलवाने की बजाय छोटा पैक रिचार्ज करवाएं जिससे इंटरनेट जल्दी खत्म हो जाए और आप जल्दी सो जाएं।

6. रात में मोबाइल को साइड रखकर घरवालों से बातें करें इससे इंटरनेट चलाने की आदत छूटेगी।