Adampur by-election nomination: Dhankhar said - PM Modi's popularity and Manohar government's work will lead to a grand victory
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन लगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर आज होनी थी सुनवाई, जज छुट्टी पर चले गए चंडीगढ़ विजिलेंस का बड़ा एक्शन; HDM को 15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, साथ में दलाल भी गिरफ्तार, टीम ने बिछा रखा था जाल PM मोदी ने कहा- मेरा अगला जन्म बंगाल में होने वाला; मालदा में रैली को संबोधित करते हुए बयान, लोगों से माफी मांगी VIDEO हरियाणा में JJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति; करनाल के इस नेता को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, निशान सिंह के इस्तीफे के बाद फैसला WhatsApp ने कहा- हम भारत छोड़ देंगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दो टूक- हम मैसेजेस एन्क्रिप्शन नहीं तोड़ेंगे, मजबूर किया तो चले जाएंगे

आदमपुर उपचुनाव नामांकन: धनखड़ बोले- पीएम मोदी की लोकप्रियता और मनोहर सरकार के काम से शानदार होगी भव्य जीत

BJP

Adampur by-election nomination: Dhankhar said - PM Modi's popularity and Manohar government's work w

चंडीगढ़। आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने बुधवार को भाजपा-जजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में रिकार्डतोड़ मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि जजपा इस चुनाव में साथ रहने वाली है और कदम से कदम मिलाकर भव्य के साथ चलेगी। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और मनोहर सरकार के काम से भव्य की जीत भी भव्य ही होगी। इस मौके पर जजपा के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि हम मिलकर सरकार चला रहे हैं। गठबंधन पूरी तरह से मिलकर चुनाव लड़ेगा। नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के अलावा चुनाव प्रभारी जेपी दलाल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, सांसद डीपी वत्स, विधायक दूड़ाराम, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज भव्य बिश्नोई का फार्म भरा गया है। आदमपुर की जनता का पूरा आशीर्वाद इस नौजवान के साथ है। भारतीय जनता पार्टी की पूरी ताकत इस चुनाव में भव्य के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार के काम के आधार पर जनता भव्य को विजयी बनाएगी। धनखड़ ने कहा कि बिश्नोई परिवार का भी हलके में अपना पुराना प्रभाव है इसलिए मुझे लगता है कि कि जैसा भव्य का नाम है उतनी ही भव्य और शानदार जीत होगी। उन्होंने कहा कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव अच्छे वातावरण में संपन्न होगा और भव्य की रिकार्डतोड़ जीत इस चुनाव में होने वाली है।

गठबंधन के सवाल पर धनखड़ ने कहा कि जजपा इस चुनाव में साथ रहने वाली है और कदम से कदम मिलाकर भव्य बिश्नोई के साथ चलेगी। उन्होंने कहा कि जैसे पहले चुनावों में हम साथ रहे हैं वैसे ही अब रहेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन के दोनों प्रदेश अध्यक्ष मौजूद है इसलिए गठबंधन में सबकुछ ठीक है और सही है। हम मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और हम इस उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करेंगे।

इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के पिता एवं भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जजपा-भाजपा मिलकर चुनाव लड़ रही है और हम काफी मार्जिन से चुनाव जीतेंगे। आम आदमी पार्टी के सवाल पर बिश्नोई ने कहा कि उनको सीरियस लेने की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी के पास ना नीयत है और ना ही नीति वे सिर्फ समाज में विष फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी की नीतियां और मनोहर लाल सरकार के काम तथा अपने परिवार का इतिहास को लेकर जनता के बीच जाएंगे। कुलदीप ने कहा कि आदमपुर हलके में पौने तीन करोड़ के विकास कार्य कराए जा चुके हैं और अभी 530 करोड़ के विकास कार्य पाइप लाइन में हैं।

आदमपुर उपचुनाव: भाजपा ने जारी की 35 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए 35 स्टार प्रचारक मैदान में उतारने की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देव स्टार प्रचारक होंगे। इसके अलावा  डा. सुधा यादव, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, रतन लाल कटारिया, चौधरी बिरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, कृषि मंत्री जेपी दलाल, नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता, मंत्री बनवारी लाल, ओम प्रकाश यादव, खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह, श्रीमती कमलेश ढांडा, मनीष ग्रोवर, सांसद नायब सिंह सैनी, कृष्ण पंवार, रमेश कौशिक, सांसद धर्मबीर सिंह, सांसद संजय भाटिया, सुनीता दुग्गल, सांसद ब्रिजेंद्र सिंह, सांसद अरविंद शर्मा, डीपी वत्स, रामचंद्र जांगड़ा, कुलदीप बिश्नोई, रविंद्र राजू, मनोज तिवारी, दुष्यंत कुमार गौतम